पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 16 रन से हराकर श्रृंखला जीती

दुबई : कप्तान सरफराज अहमद की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां वेस्टइंडीज को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. कप्तान सरफराज ने नाबाद 46 रन की पारी खेली जबकि खालिद लतीफ (40) और शोएब मलिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 6:09 PM

दुबई : कप्तान सरफराज अहमद की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां वेस्टइंडीज को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.

कप्तान सरफराज ने नाबाद 46 रन की पारी खेली जबकि खालिद लतीफ (40) और शोएब मलिक (37) ने भी उम्दा योगदान योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 160 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम का शीर्ष क्रम लगातार दूसरे दिन नाकाम रहा और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण की 17 गेंद में 30 रन की पारी के बावजूद टीम नौ विकेट पर 144 रन ही बना सकी.
नारायण अंतिम गेंद पर आउट हुए. वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी. बायें हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (13 रन पर तीन विकेट) ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. हसन अली ने भी 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Next Article

Exit mobile version