#IndvsNZ day 5th : भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की 197 रन से ‘विराट’ जीत

कानपुर : भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 197 रन की शानदार जीत दर्ज की है. यह ऐतिहासिक जीत है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम अपना 500वां मैच खेल रही थी. जीत के हीरो रहे स्पिनर आर अश्विन, जिन्होंने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के छह विकेट झटके. पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 8:10 AM

कानपुर : भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 197 रन की शानदार जीत दर्ज की है. यह ऐतिहासिक जीत है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम अपना 500वां मैच खेल रही थी. जीत के हीरो रहे स्पिनर आर अश्विन, जिन्होंने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के छह विकेट झटके. पहली पारी में भी अश्विन और जडेजा का जादू चला था.

ल्यूक रोंची के अपना विकेट इनाम में देने के बाद मोहम्मद शमी ने दो नये बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिससे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां बडी जीत की तरफ कदम बढ़ाये. न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम दिन लंच तक सात विकेट पर 205 रन बनाये हैं. न्यूजीलैंड के कल के अविजित बल्लेबाजों रोंची ( 80 ) और मिशेल सैंटनर ( नाबाद 56 ) ने लगभग 20 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. इन दोनों ने कल के स्कोर चार विकेट पर 93 रन में 65 रन जोड़े जिसके बाद भारत ने तीन विकेट लेकर अपने 500वें टेस्ट मैच में बड़ी जीत लगभग तय कर दी.

वह रोंची थे जिनके आउट होने से भारत ने मैच में अपनी पकड और मजबूत की. रोंची ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्वीप शाट खेलने की गलती की. गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर रविचंद्रन अश्विन के पास चली गयी. रोंची की इस गलती से उनकी सैंटनर के साथ 102 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ. सैंटनर ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाया. लंच के समय उनके साथ ईश सोढ़ी दो रन पर खेल रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के अब केवल तीन विकेट बचे हैं और वह लक्ष्य से 229 रन पीछे है. रोंची के आउट होने के बाद सैंटनर ने बीजे वाटलिंग ( 18 ) के साथ मिलकर अगले दस ओवर तक भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज वाटलिंग को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. शमी ने अपने अगले ओवर में नये बल्लेबाज मार्क क्रेग को भी बोल्ड कर दिया जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

लगातार दो विकेट गिरने से न्यूजीलैंड फिर से बैकफुट पर चला गया. सैंटनर अभी क्रीज पर हैं. उन्होंने 160 गेंदों का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाये हैं. सुबह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बेहद सतर्कता बरती और पहला रन लेने के लिए 19 गेंदों का इंतजार किया। एक बार नजरें जमाने के बाद रोंची और सैंटनर ने आत्मविश्वास के साथ स्पिनरों को खेलना शुरु किया और भारत का इंतजार बढा दिया. जडेजा और अश्विन दोनों ने अधिकतर समय गेंद को फ्लाइट कराया लेकिन रोंची और सैंटनर ने जल्द ही आक्रामक तेवर अपना दिये.

सैंटनर ने यहां तक कि जडेजा पर मिडविकेट पर छक्का भी जडा. जडेजा और अश्विन से 12 ओवर करवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज उमेश यादव को गेंद सौंपी। पहले घंटे में भारत को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन रोंची ने अपना विकेट इनाम में दिया जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने हावी होने में देर नहीं लगायी.

Next Article

Exit mobile version