फैंस ने युवराज को करायी ड्रीम टीम में वापसी, विराट और गांगुली की NO ENTRY
नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज अपनी टेस्ट ड्रीम टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज सिंह को शामिल किया गया है. लेकिन टीम में मौजूदा टेस्ट के कप्तान विराट कोहली और भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शामिल सौरव गांगुली को बाहर कर दिया गया […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज अपनी टेस्ट ड्रीम टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज सिंह को शामिल किया गया है. लेकिन टीम में मौजूदा टेस्ट के कप्तान विराट कोहली और भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शामिल सौरव गांगुली को बाहर कर दिया गया है. टीम का चयन बीसीसीआई ने नहीं बल्कि वोटिंग के आधार पर किया गया है.
Here are the results of India's #DreamTeam as per fan votes #500thTest pic.twitter.com/RgnrBhwLBw
— BCCI (@BCCI) September 26, 2016
बीसीसीआई ने भारत की ड्रीम टेस्ट टीम चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराया था. जिसमें लोगों ने राहुल द्रविड को सबसे अधिक 96 प्रतिशत वोट दिये. कपिल देव को 91 फीसदी वोट मिल हैं. क्रिकेट फेंस ने भारत की ड्रीम टेस्ट टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को चुना है. धौनी को कप्तान और कीपर के रूप में 90 प्रतिशत वोट मिले हैं.