ईश सोढी से परेशान हो जायेंगे भारतीय बल्लेबाज
आकलैंड : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय बल्लेबाज फार्म में चल रहे लेग स्पिनर ईश सोढी से परेशान हो जायेंगे और इसीलिये उन्होंने चार तेज गेंदबाजों को खिलाने का लालच छोड़ते हुए कल से शुरु हो रही दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिये टीम में कोई […]
आकलैंड : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय बल्लेबाज फार्म में चल रहे लेग स्पिनर ईश सोढी से परेशान हो जायेंगे और इसीलिये उन्होंने चार तेज गेंदबाजों को खिलाने का लालच छोड़ते हुए कल से शुरु हो रही दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये हाल में वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही अंतिम एकादश टीम चुनी है. मैकुलम ने कहा, ‘‘हम अंतिम एकादश चुन रहे हैं, जिसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखायी निरंतरता का पुरस्कार मिला है. ’’
उन्होंने यहां मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हरियाली पिच पर चार तेज गेंदबाजों को हमेशा ही खिलाने का लालच रहता है लेकिन इसलिये तीसरे नंबर के बल्लेबाज को आपके पहले स्पिनर के लिये कहना मुश्किल होता है. साथ ही ईश सोढी ने काफी अच्छा काम किया है और कलाई के स्पिनर के तौर पर, अगर पिच से स्पिन में मदद नहीं मिलती, तब भी उसे पिच से कुछ हासिल कर लेना चाहिए. ’’ ईडन पार्क की पिच पर हल्की घास है और लुधियाना में जन्में लेग स्पिनर सोढी जब भारत के खिलाफ इस टेस्ट में खेलेंगे तो उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.