नयी दिल्ली : लंबे घरेलू सत्र को देखते हुए क्रिकेटरों को तैयार रखने की भारतीय क्रिकेट बोर्ड की योजना के हिस्से के तौर पर अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और मध्यक्रम के सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट दिया. पता चला है कि गंभीर और युवराज दोनों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.
गंभीर और युवराज के अलावा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन और जसप्रीत बुमराह भी फिटनेस टेस्ट के लिए पेश हुए. युवराज, बुमराह और सरन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं.
इस तरह की अटकलें हैं कि गंभीर को लोकेश राहुल के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया. बीसीसीआई ने हालांकि अब तक इस संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की है. राहुल अगर फिटनेस कारणों से अनुपलब्ध भी रहते हैं तो भी टीम में एक अन्य विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मौजूद हैं.