गांगुली ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट से पहले दिया गुरु मंत्र

कोलकाता : उपमहाद्वीपीय हालात से परेशानी का सामना कर रहे न्यूजीलैंड के खिलाडियों ने आज पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से टिप्स लिये जिन्होंने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर खुशी-खुशी अपनी जानकारी साझा करते हुए विकेट पर कुछ ड्राइव भी करके दिखायी. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) प्रमुख गांगुली न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 6:03 PM

कोलकाता : उपमहाद्वीपीय हालात से परेशानी का सामना कर रहे न्यूजीलैंड के खिलाडियों ने आज पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से टिप्स लिये जिन्होंने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर खुशी-खुशी अपनी जानकारी साझा करते हुए विकेट पर कुछ ड्राइव भी करके दिखायी.

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) प्रमुख गांगुली न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन और एक अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ दोस्ताना बातचीत करते दिखे जो इस पूर्व खिलाड़ी की बात पर काफी ध्यान दे रहे थे. गांगुली तेजी से अपने बायें हाथ के स्टांस पर आ गये और सुझाव देने लगे कि ‘वी’ की तरफ कैसे स्ट्रोक्स खेलें और इस तरह के हालात में गेंद किस तरह मूव करती है.
ईडन की पिच तब से खबरों में हैं जब रिपोर्ट आयी थी कि इसमें स्पिन की कमी है क्योंकि आज सुबह घास और काट दी गयी है. गांगुली एक चाबी के साथ पिच का कडापन जांचते दिखे, उन्होंने कहा, ‘‘पहले दो दिनों में गेंद के मूव करने की संभावना है और तीसरे दिन से इसमें उछाल होना चाहिए. हमारे पास बरमूडा घास है जो विकेट को कड़ा बनाती है और गेंद तेजी से जाती है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह तेजी से बढ़ती है और नमी सोख लेती है. ”

Next Article

Exit mobile version