सर्जिकल स्‍ट्राइक : अफरीदी ने पाकिस्‍तान को बताया शांतिप्रिय देश, सोशल मीडिया पर टूट पड़े लोग

नयी दिल्‍ली : भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्‍तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मार गिराया इस पर पूरे देश में जश्‍न मनाए जा रहे हैं. वहीं पाकिस्‍तानी भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक को नकार रहे हैं. भारतीय सेना के इस अभियान में 38 आतंकी मारे गये और दो पाकिस्‍तानी सैनिक भी ढेर हुए, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 4:48 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्‍तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मार गिराया इस पर पूरे देश में जश्‍न मनाए जा रहे हैं. वहीं पाकिस्‍तानी भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक को नकार रहे हैं. भारतीय सेना के इस अभियान में 38 आतंकी मारे गये और दो पाकिस्‍तानी सैनिक भी ढेर हुए, लेकिन पाक सेना ने इस कार्रवाई को सिरे से खारिज कर दिया है.

इधर भारतीय सेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद क्रिकेटरों ने भी अपने-अपने अंदाज में खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया के बेताज बादशाह बन चुके वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा, भारतीय जवानों ने अच्‍छा खेल दिखाया. जय हिंद. सहवाग के अलावा सुरेश रैना, हरभजन सिंह ने भी भारतीय सेना की वीरता को सराहा.

इसपर पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहीद अफरीदी ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने पाकिस्‍तान को एक शांतिप्रिय देश बताया और मसले को बातचीत से हल करने की बात कही.उन्‍होंने ट्वीट पर लिखा, पाकिस्‍तान एक शांतिप्रिय मुल्‍क है, क्‍यों हम इतना बड़ा कदम उठाए जब मसले बातचीत से हल किये जा सकते हैं. अफरीदी ने आगे लिखा, पाकिस्‍तान सभी मुल्‍कों के साथ मैत्रीपूर्ण रिश्‍ते चाहता है. एक अन्‍य ट्वीट में अफरीदी ने कहा, जब दो पड़ोसी देश आपस में लड़ते हैं तो दोनों घरों में नुकसान होता है. अफरीदी के इस ट्वीट के बाद उनकी खिचाई भी शुरू हो गयी है. भारतीय समर्थकों ने अफरीदी के इस ट्वीट पर करारा जवाब दिया है.
गौरतलब हो की भारतीय सेना ने 27 सितंबर की रात सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया और पाकिस्‍तान के घर पर घुसकर 38 आतंकियों को मार गिराया और दो पा‍क सैनिक में मारे गये. भारतीय सेना की इस कार्रवाई को उरी हमले का बदला के रूप में देखा जा रहा है. उरी हमले में पाकिस्‍तान से घुसपैठ कर आतंकियों ने सेना मुख्‍यालय पर हमला किया था. इस हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍ते खराब हो गये हैं. सीमा पर अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version