17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IndvsNZ 2nd test : भुवनेश्वर के पांच विकेट से न्यूजीलैंड पस्त, भारत मजबूत स्थिति में

IND पहली पारी 316 NZ पहली पारी 128/7 (34.0 Ovs) कोलकाता : तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पांच विकेट की बदौलत भारत ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड के 128 रन पर सात विकेट झटककर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. भारतीय टीम ने सात विकेट पर […]

IND पहली पारी 316

NZ पहली पारी 128/7 (34.0 Ovs)

कोलकाता : तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पांच विकेट की बदौलत भारत ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड के 128 रन पर सात विकेट झटककर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. भारतीय टीम ने सात विकेट पर 239 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसने सुबह के सत्र में रिद्धिमान साहा (नाबाद 54) के टेस्ट में तीसरे अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 316 रन बनाये.

पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम अब भी 188 रन से पिछड़ रही है और कानपुर में शुरुआती टेस्ट में 197 रन की शिकस्त के बाद उस पर एक और बडी हार का खतरा मंडरा रहा है. न्यूजीलैंड ने आज केवल 34 ओवर ही खेले क्योंकि अंतिम सत्र का ज्यादातर खेल गीले मैदान के कारण रुका रहा और खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप कर दिया गया. भारत के लिये यह एक तरह से पलटवार ही रहा क्योंकि कल वह ऐसी पिच पर सात विकेट पर 239 रन पर जूझ रहा था जिस पर असमान उछाल मिल रहा था.

लेकिन उसके निचले क्रम ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को 300 रन से आगे पहुंचाया जिसमें साहा की 85 गेंद में सात चौके और दो छक्के जडित पारी का काफी अहम योगदान रहा. भारतीय तेज गेंदबाजों ने बारिश के कारण जल्दी लिये गये चाय ब्रेक तक न्यूजीलैंड के 85 रन पर चार विकेट हासिल कर लिये थे। 10 मिनट की बारिश के बाद मैदान दो घंटे से ज्यादा समय बाद ही खेलने की स्थिति में पहुंच सका. लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने स्पैल से कमाल कर दिया.

उमेश यादव की जगह शामिल किये गये भुवनेश्वर ने कसी लाइन एवं लेंथ से आक्रामक गेंदबाजी की. ढाई घंटे की देरी के बाद जब खेल शुरु हुआ तो उन्होंने पहले कार्यवाहक कप्तान रास टेलर (36) का विकेट हासिल किया. इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंदों पर मिशेल सैंटनर (11) और मैट हैनरी :00: को पवेलियन भेजा. मोहम्मद शमी (46 रन देकर एक विकेट) ने भी दूसरे छोर से अपनी गेंदबाजी से दबदबा बनाये रखा. लंच के तुरंत बाद न्यूजीलैंड ने 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे जिसमें भुवनेश्वर ने हैनरी निकोल्स को बोल्ड किया.

टेलर और ल्यूक रोंची (35) ने भागीदारी करने का पूरा प्रयास किया लेकिन यह ज्यादा लंबी नहीं रही और जडेजा ने इसे 62 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया. फार्म में चल रहे रोंची बारिश आने से तुरंत पहले 35 रन पर जडेजा की गेंद पर आउट हो गये. हालांकि यह फैसला संदेहास्पद रहा. जडेजा ने अपनी कोण लेती गेंद पर रोंची को पगबाधा आउट किया, हालांकि ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप की ओर थी लेकिन अंपायर रॉड टकर ने भारत को यह विकेट भेंट स्वरुप दे दिया. रोंची की पारी हालांकि 16 रन पर ही समाप्त हो जाती लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी गौतम गंभीर ने प्वाइंट पर उनका कैच छोड़ दिया था. तभी काले बादल छा गये और तेज बारिश आने लगी जिससे मैच में समय से पहले चाय ब्रेक लेना पड़ा.

इससे पहले केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किये गये निकोल्स ने वाइड गेंद को खेलने का प्रयास किया जो उनके स्टंप पर लगी. भारत की पहली पारी के जवाब में उतरी मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाजों टाम लाथम (01) और मार्टिन गुप्टिल (13) के विकेट सस्ते में गंवा दिये. शमी और भुवनेश्वर ने लगातार ओवरों में इनके विकेट हासिल किये.

शमी ने अपने पहली ही ओवर में लाथम को पगबाधा आउट किया. वहीं गुप्टिल की बल्ले से खराब फार्म जारी रही, वह तीसरे ओवर में भुवेश्वनर की गेंद पर बोल्ड हो गये. गेंद इस बल्लेबाज की कोहनी से लगी और स्टंप उखाड़ते हुए चली गयी. सुबह के सत्र में भारतीय पारी में साहा शार्ट पिच गेंदों के आगे डटकर बल्लेबाजी करते रहे, जिससे उन्होंने बीती रात के नाबाद 14 रन के स्कोर को अर्धशतक में तब्दील किया. उन्होंने अपने कैरियर का तीसरा अर्धशतक जमाया जिससे टीम ने कल के 86 ओवर में सात विकेट पर 239 रन के स्कोर में अच्छी प्रगति की. साहा इससे पहले एक शतक और दो अर्धशतक बना चुके थे और भारतीय सरजमीं में उनका यह पहला अर्धशतक टीम के लिये अहम मौके पर आया है जब टीम पर 250 रन के अंदर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था.

दो स्थानीय खिलाडियों साहा और शमी (14 गेंद में तीन चौके से 14 रन) ने अंतिम विकेट के लिये 35 रन जोडे जो उन्होंने महज 31 गेंद में बनाये. लेकिन शमी फाइन लेग पर मैट हैनरी को कैच देकर आउट हो गये और टीम 104.5 ओवर में सिमट गयी. साहा ने इससे पहले जडेजा (14) के साथ 41 रन की भागीदारी निभायी जिन्होंने कानपुर टेस्ट में अर्धशतक जमाया था. जडेजा अपनी पारी को बडी नहीं कर सके और नील वैगनर ने दिन के 11वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजा.

इससे पिछले ओवर में जडेजा ने स्पिनर मिशेल सैंटनर की गेंद पर छक्का जड़ा था लेकिन वैगनर की गेंद को पुल करने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे क्योंकि गेंद सीधे फाइन लेग पर खड़े हैनरी के हाथों में समां गयी. भारतीय टीम का स्कोर जल्द ही नौ विकेट पर 281 रन हो गया लेकिन साहा और शमी ने सुनिश्चित किया कि टीम 300 रन का आंकडा पार कर ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें