इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे और बांग्लादेश विश्व टी20 की टीम चुनी

लंदन : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला और बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिये टीम का चयन किया. इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स विटाकर ने आज कानूनी कारणों का हवाला देते हुए यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि केविन पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 12:19 AM

लंदन : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला और बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिये टीम का चयन किया. इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स विटाकर ने आज कानूनी कारणों का हवाला देते हुए यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि केविन पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म क्यों करवा दिया गया.

इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी. दौरा 25 फरवरी को अभ्यास मैच से शुरु होगा और 13 मार्च को तीसरे टी20 से खत्म होगा.

वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम इस प्रकार है : स्टुअर्ट ब्राड (कप्तान), इयोन मोर्गन, मोईन अली, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, जोस बटलर (विकेटकीर), जेड डर्नबाक, हैरी गुर्ने, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, माइकल लंब, स्टीफन पैरी, जो रुट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवैल, ल्यूक राइट.

आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 बांग्लादेश के लिये टीम इस प्रकार है:स्टुअर्ट ब्राड (कप्तान), इयोन मोर्गन, मोईन अली, टिम ब्रेसनन, रवि बोपारा, जोस बटलर, जेड डर्नबाक, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, माइकल लंब, स्टीफन पैरी, जो रुट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवैल, ल्यूक राइट.

Next Article

Exit mobile version