Loading election data...

जब मैदान के बाहर आपस में भिड़ गये हरभजन, अश्विन

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सबसे सफलतम स्पिनरों में शामिल हरभजन सिंह ने अपने साथी स्पिनर आर अश्विन की सफलता पर ही सवाल उठा दिया है. भज्‍जी जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है. टीम के साथ खेलते हुए हमेशा उनका किसी न किसी खिलाड़ी के साथ पंगा होता रहा है. लेकिन इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 5:44 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सबसे सफलतम स्पिनरों में शामिल हरभजन सिंह ने अपने साथी स्पिनर आर अश्विन की सफलता पर ही सवाल उठा दिया है. भज्‍जी जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है. टीम के साथ खेलते हुए हमेशा उनका किसी न किसी खिलाड़ी के साथ पंगा होता रहा है. लेकिन इस बार उन्‍होंने भारत के मौजूदा समय के स्‍टार स्पिनर अश्विन के साथ पंगा ले लिया है.

हरभजन सिंह ने आर अश्विन की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सफलता उनकी खुद की नहीं है बल्कि अश्विन की सफलता के पीछे कोच और पिच क्‍यू‍रेटर का हाथ रहा है. इसके बाद क्‍या था अश्विन भी इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए भज्‍जी पर टूट पड़े.

अश्विन ने भज्‍जी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, कप्‍तान या कोच उनके लिए पिच तैयार नहीं करते हैं. बल्कि उन्‍हें सफलता उनके दम पर मिल रही है. गौरतलब हो कि अश्विन इस समय दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गये हैं. इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से भी वो लगातार कमाल दिखाते रहे हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट में उन्‍होंने दोनों पारियों को मिलाकार 10 विकेट लिये और सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं.
अश्विन की इसी सफलता के बारे में जब भज्‍जी से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, अश्विन को पिच क्‍यूरेटरों की मदद मिल रही है और उनके कैरियर में मिल रही सफलता में क्‍यूरेटरों की अहम भूमिका है. भज्‍जी के इस हमला पर अश्विन ने पलटवार करते हुए कहा, पिच कप्‍तान विराट कोहली और कोच कुंबले तैयार नहीं करते हैं. पिच का चरित्र कैसा होगा यह भी टीम प्रबंधन तय नहीं करता है. लेकिन जब दूसरे देश घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हैं तो हमें क्‍यों ने नहीं उठाना चाहिए.
अश्विन ने कहा, यह दुखद स्थिति है कि लोग सझते नहीं हैं. इंग्‍लैंड जब अपने घर पद दो-तीन दिन में मैच जीत जाती है तो कोई कुछ नहीं बोलता है, लेकिन भारत में ऐसा कुछ होता है तो विवाद पैदा हो जाता है. इधर अश्विन के जवाब के बाद भी भज्‍जी अपनी बात पर कायम हैं.

Next Article

Exit mobile version