भारत को लगा झटका, चोटिल होकर अस्पताल पहुंचे धवन

कोलकाता : भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बायें हाथ के अंगूठे के स्कैन के लिए आज शहर के अस्पताल ले जा गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद दो बार उनके अंगूठे में लगी थी. भारत ने दूसरे टेस्ट में अपनी कुल बढ़त 339 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 8:05 PM

कोलकाता : भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बायें हाथ के अंगूठे के स्कैन के लिए आज शहर के अस्पताल ले जा गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद दो बार उनके अंगूठे में लगी थी.

भारत ने दूसरे टेस्ट में अपनी कुल बढ़त 339 रन तक पहुंचा दी है. टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा, ‘‘शिखर को स्कैन के लिए ले जाया गया है. हम सिर्फ चोट का आकलन कर रहे हैं.’ बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन को असमान उछाल लेती पिच पर काफी परेशानी और उन्हें 14 गेंद बाद खाता खोला और इस दौरान बोल्ट की गेंद दो बार उनके अंगूठे पर लगी जिस पर उन्हें पट्टी बंधवानी पड़ी. उन्हें आउट होने के बाद एक्स रे के लिए अस्पताल ले जाया गया और रिपोर्ट का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version