नयी दिल्ली : भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 178 रन से हराकर फिर से अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल कर ली है. पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गयी है.भारत की इस बड़ी जीत पर भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को बधाई दी और ट्वीट कर कहा, टीम इंडिया की एक शानदार जीत और टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर एक का स्थान हासिल करने पर बहुत बधाई.
सचिन के ट्वीट पर सहवाग का सिक्सर, ''जियो मेरे लाल''........
नयी दिल्ली : भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 178 रन से हराकर फिर से अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल कर ली है. पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गयी है.भारत की इस बड़ी जीत पर भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के […]
इस पर सोशल मीडिया में तेजी से छा जाने वाले भारत के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर ट्वीट कर दिया और उनसे एक अनोखी मांग रख दी. वीरु ने सचिन को लिखा, ओ भगवान जी, कभी-कभी कमेंटेटरों की भी तारीफ कर दीजिये. थोड़ी प्रेरणा मिल जाएगी.
ज्ञात हो एक समय टीम इंडिया के लिए सचिन के साथ ओपनिंग करने वाले वींरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कमेंटेटर बन गये हैं. वीरु के ट्वीट के बाद सचिन ने तुरंत उन्हें री-ट्वीट किया और लिखा, जियो मेरे लाल, तथास्तू.
सहवाग इसके बाद अपने मजाकिया रंग में आ गये और सचिन के जियो वाले स्पेलिंग पर कमेंट करते हुए लिखा, आर्शीवाद में भी भगवान जी, अपनी आईपीएल टीम के मालिक के ब्रांड का जिक्र करना नहीं भूलते. सही में, दुनिया हिला देते हैं आप भगवान जी.
इस पर सचिन भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने फौरन री-ट्वीट कर कहा, ये तो अपनी-अपनी सोच की बात है तुम्हारे सोच की अलग और मेरी स्पेलिंग की अलग. गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी को दुनिया की सबसे घातक जोड़ी मानी जाती थी. जब दोनों का बल्ला चलता था तो फिर अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की धुनाई होनी तय थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है