कोहली ने हमें रौंद डाला : न्यूजीलैंड

इंदौर : न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें आसानी से रौंद डाला और अजिंक्य रहाणे के साथ कीवी गेंदबाजी आक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया. हेसन ने कहा ,‘‘ दोनों ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की. दोनों लंबे समय तक डटे रहे और हमारी हर रणनीति नाकाम हो गई. कोहली ने हमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 8:37 PM
an image

इंदौर : न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें आसानी से रौंद डाला और अजिंक्य रहाणे के साथ कीवी गेंदबाजी आक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया. हेसन ने कहा ,‘‘ दोनों ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की. दोनों लंबे समय तक डटे रहे और हमारी हर रणनीति नाकाम हो गई.

कोहली ने हमें आसानी से रौंद डाला. उन्होंने 211 रन के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर में 120 सिंगल लिये.” उन्होंने कहा ,‘‘ यह कठिन दिन था लेकिन हमारे लिये कुछ सकारात्मक बातें भी रही. हमारे सीम गेंदबाजों ने इस गर्मी में 135 .
140 किमी की रफ्तार से 30 ओवर फेंके. हमने आसानी से रन नहीं दिये. यह बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट है और इसका श्रेय हम अपने गेंदबाजों को देते हैं.” उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप 100 से अधिक ओवरों में विकेट नहीं ले सकें तो मनोबल गिरने लगता है. यदि मजबूत इच्छाशक्ति नहीं होती तो जुझारुपन दिखाना कठिन हो जाता.”

Next Article

Exit mobile version