लता ने विराट कोहली को दोहरे शतक के लिए बधाई दी

इंदौर : कप्‍तान विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्‍ट के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक जमाया और अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दिया. कोहली के इस रिकॉर्ड तोड़ पारी की सभी सराहना कर रहे हैं. क्रिकेट से गहरा नाता रखने वाली महान गायिका, भारत रत्‍न लता मंगेशकर ने भी कोहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 9:58 PM

इंदौर : कप्‍तान विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्‍ट के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक जमाया और अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दिया. कोहली के इस रिकॉर्ड तोड़ पारी की सभी सराहना कर रहे हैं. क्रिकेट से गहरा नाता रखने वाली महान गायिका, भारत रत्‍न लता मंगेशकर ने भी कोहली को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

लता ने कोहली को बधाई देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा, ‘नमस्‍कार, इंदौर में मेरा जन्‍म हुआ, उसी शहर में विराट कोहली ने डबल सेंचुरी बनाया. मैं उन्‍हें बहुत-बहुत बधाई देती हूं. धन्‍यवाद.’ इसके साथ ही उन्‍होंने विराट कोहली और उनकी पूरी टीम को एक गाना भी शेयर किया है और जीत के लिए मनोबल बढ़ाया.

ज्ञात हो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट के दूसरे दिन आज कोहली ने शानदार 211 रन बनाये. कोहली के दोहरे शतक के दम पर भारत ने मे‍हमान टीम पर शुरुआती शिकंजा कस लिया है. यह कोहली का टेस्‍ट में सर्वाधिक स्‍कोर है. इंदौर के मैदान पर पहला टेस्‍ट मैच में दोहरा शतक जमाने के मालमे में कोहली नंबर एक हो गये हैं, लेकिन इसी मैदान पर वीरेंद्र सहवाग भी दोहरा शतक जमा चुके हैं. सहवाग ने वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी. वीरु ने 219 रनों की ताबतोड़ पारी बनायी थी और सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक स्‍कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version