Loading election data...

कुंबले की सलाह पर रिद्धिमान साहा दो रणजी मैच नहीं खेलेंगे

नयी दिल्ली : भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने टेस्ट विशेषज्ञ रिद्धिमान साहा को दो हफ्तों का पूरा आराम लेने की सलाह दी है जिसका मतलब है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज बंगाल के लिये पहले दो रणजी ट्राफी मैचों में नहीं खेल पायेगा जो उत्तर प्रदेश और पंजाब के खिलाफ होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 10:55 PM

नयी दिल्ली : भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने टेस्ट विशेषज्ञ रिद्धिमान साहा को दो हफ्तों का पूरा आराम लेने की सलाह दी है जिसका मतलब है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज बंगाल के लिये पहले दो रणजी ट्राफी मैचों में नहीं खेल पायेगा जो उत्तर प्रदेश और पंजाब के खिलाफ होंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान साहा ने 452 से ज्यादा ओवर तक विकेटकीपिंग की थी. इसके अलावा उन्होंने ईडन गार्डन्स में दबाव भरे हालात में 50 से ज्यादा रन की दो पारियां भी खेली थीं और मैन आफ द मैच पुरस्कार जीता था. साहा राष्ट्रीय टीम की सेवा के लिये तब वापसी करेंगे जब भारत अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा.

बंगाल की टीम कल से उत्तर प्रदेश के खिलाफ जयपुर में मैदान पर उतरेगी, उनके कप्तान मनोज तिवारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे सूचित किया गया है कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ने रिद्धिमान को लगातार तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद आराम की सलाह दी है. उनके बंगाल के लिये पहले दो रणजी ट्राफी मैचों में नहीं खेलने की उम्मीद है. उसने काफी मेहनत की है और इंग्लैंड से टेस्ट मैच भी होने हैं, इसलिये यही सही होगा कि उसे उचित आराम मिल जाये.

” साहा के 20 से 23 अक्तूबर के बीच पंजाब के खिलाफ होने वाले अगले रणजी मुकाबले में भी खेलने की उम्मीद नहीं है लेकिन उनके 27 से 30 अक्तूबर तक रेलवे के खिलाफ चलने वाले मैच में खेलने की उम्मीद है. यह मैच इंग्लैंड सीरीज के लिये अच्छा अभ्यास मैच साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version