Loading election data...

गौतम गंभीर के नाम एक खास रिकॉर्ड, सचिन-गावस्‍कर भी रह गये पीछे

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के खब्‍बू बल्‍लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के कप्‍तान गौतम गंभीर इन दिनों क‍ाफी चर्चा में हैं. चर्चा इस लिए क्‍योंकि लंबे समय के बाद उनकी भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी हुई है. हालांकि कोलकाता टेस्‍ट में उनका बल्‍ले से कुछ योगदान नहीं रहा. गंभीर आज फिर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 4:06 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के खब्‍बू बल्‍लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के कप्‍तान गौतम गंभीर इन दिनों क‍ाफी चर्चा में हैं. चर्चा इस लिए क्‍योंकि लंबे समय के बाद उनकी भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी हुई है. हालांकि कोलकाता टेस्‍ट में उनका बल्‍ले से कुछ योगदान नहीं रहा.

गंभीर आज फिर से गंभीर चर्चा में हैं. चर्चा में इसलिए क्‍योंकि ये आज 36 साल के हो गये हैं. हालांकि गंभीर 36 साल में प्रवेश तो कर गये लेकिन जोश के मामले में ये युवा खिलाडियों को भी टक्‍कर दे रहे हैं. इस बात का प्रमाण उनके एक ट्वीट से लगाया जा सकता है जिसे उन्‍होंने कोलकाता टेस्‍ट में टीम में चुने जाने के बाद लिखा था.

गंभीर ने लिखा था, डेब्‍यू करने जा रहे खिलाड़ी की तरह उत्‍साह, अनुभव पर भरोसा, नौसिखिए जैसी नर्वसनेस, मुझे ऐसा ही लग रहा है ईडन में. मैं उम्‍मीदों के साथ मैदान पर उतर रहा हूं. गंभीर के इस ट्वीट से साफ झलकता है कि वो टीम में वापसी को लेकर कितने संजीदा थे और कितनी तैयारी में थे. 36 साल की उम्र में जब खिलाड़ी संन्‍यास की सोचते हैं वैसे में गंभीर युवा जोश के साथ टीम में वापसी किया है.
गंभीर ने अपने टेस्‍ट क्रिकेट कैरियर में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, लेकिन सभी में एक ऐसा रिकॉर्ड भी उनके नाम है जो क्रिकेट के महान बल्‍लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्‍कर को भी नसीब नहीं हुआ है. दरअसल गंभीर के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में लगातार पांच शतक का रिकॉर्ड है. गंभीर ने 2009-10 में ये कारनामा कर दिखाया था. उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो शतक, दो शतक श्रीलंका के खिलाफ और पांचवां शतक बांग्‍लादेश के खिलाफ जमाया था. बांग्‍लादेश के खिलाफ गंभीर ने 2010 में पांचवां शतक जमाया था.
* गंभीर के की कप्‍तानी में शतप्रतिशत जीत का रिकॉर्ड
गौतम गंभीर भले ही अभी टीम से बाहर चल रहे हों, उनकी पूछ नहीं हो रही है, लेकिन उनका रिकॉर्ड यह बताता है कि वो कितने बड़े खिलाड़ी रहे हैं. गंभीर ने भारतीय वनडे टीम की कप्‍तानी भी की है और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया ने 100 प्रतिशत मैच जीता है. गंभीर की कप्‍तानी में भारत ने 6 वनडे मैच खेल जिसमें सभी में जीत हाथ लगी.
* काफी उतार-चढ़ाव रहा गंभीर के क्रिकेट कै‍रियर में
गौतम गंभीर का क्रिकेट क‍ैरियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 2004 में टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले गंभीर की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और जल्‍द ही खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर हो गये. 2008 में फिर से टीम में वापसी हुई और श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया और इस दौरान 13 टेस्‍ट मैच में 8 शतक जमाकर काफी सुर्खी में रहे. 2012 में फिर से आउट ऑफ फॉर्म के कारण टीम से बाहर हो गये और फिर से 2014 में वापसी की. इसके बाद फिर से टीम से बाहर हो गये और इस बार न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उनकी आखिरी टेस्‍ट में टीम में वापसी हुई.
* एक नजर गंभीर के क्रिकेट कैरियर पर
गंभीर ने 57 टेस्‍ट मैच में 9 शतक और 22 अर्धशतक के दम पर 4125 रन बनाये हैं. 147 वनडे में उन्‍होंने 11 शतक और 34 अर्धशतक बनाये हैं और टी-20 में 37 मैच खेलकर 7 अर्धशतक के साथ 932 रन बना लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version