रणजी में युवराज का शतक, क्‍या टीम इंडिया में वापसी का द्वार खोल पाएगा ?

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे बायें हाथ के तूफानी बल्‍लेबाज युवराज सिंह का बल्‍ला आखिरकार रणजी ट्रॉफी में चला. पंजाब टीम के कप्‍तान युवराज सिंह ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए कप्‍तानी पारी खेली और शतक बनाया. युवराज सिंह ने मध्‍यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 177 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 7:08 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे बायें हाथ के तूफानी बल्‍लेबाज युवराज सिंह का बल्‍ला आखिरकार रणजी ट्रॉफी में चला. पंजाब टीम के कप्‍तान युवराज सिंह ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए कप्‍तानी पारी खेली और शतक बनाया.

युवराज सिंह ने मध्‍यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 177 रन की बड़ी पारी खेली. जिसमें उन्‍होंने 295 गेंद खर्च किये और 24 चौके लगाये. आम तौर पर छक्‍कों की बरसात करने वाले युवराज सिंह के बल्‍ले से एक भी छक्‍का इस दौरान नहीं देखने के लिए मिला. इसी बात से साफ हो जा रहा है कि उन्‍होंने कितनी पेसेंस के साथ बल्‍लेबाजी की है.

अब यह देखने वाली बात है कि क्‍या युवराज सिंह का यह शतक उन्‍हें टीम इंडिया में वापसी दिला सकता है. हालांकि अब तक चयन समिति का ध्‍यान युवराज सिंह नहीं खिंच पाये हैं और न हीं नयी चयन समिति ने युवराज पर ध्‍यान दिया है.
वैसे इससे पहले युवराज सिंह लगातार असफल हो रहे थे. मौजूदा रणजी में भी उनका बल्‍ला खामोश रहा और पिछले मैच की दोनों पारियों में विफल रहे थे. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में रेलवे के खिलाफ युवराज सिंह का खराब फॉर्म जारी था और पहली पारी में युवराज ने मात्र 9 रन बनाये थे वहीं दूसरी पारी में केवल 17 रन बनाये.
गौरतलब हो कि अपने खराब फॉर्म के कारण युवराज सिंह लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्‍होंने अंतिम बार 11 दिसंबर 2013 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था. वहीं टेस्‍ट मैच आखिरी बार इंग्‍लैंड के खिलाफ 2012 में खेला था. तब से युवराज लगातार टीम से बाहर ही चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version