आईसीसी वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का हिस्सा बने ठाकुर

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लगता है कि बीसीसीआई से अपना टकराव खत्म करने के मूड में है क्योंकि अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अब उसकी शक्तिशाली वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति के आधिकारिक हिस्सा बन गये हैं. वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति आईसीसी की उपसमितियों में सबसे ताकतवर समिति है तथा सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 10:46 PM

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लगता है कि बीसीसीआई से अपना टकराव खत्म करने के मूड में है क्योंकि अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अब उसकी शक्तिशाली वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति के आधिकारिक हिस्सा बन गये हैं.

वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति आईसीसी की उपसमितियों में सबसे ताकतवर समिति है तथा सभी राजस्व संबंधी वित्तीय मामले इस समिति के जरिये पारित किये जाते हैं. बीसीसीआई ने इस समिति में अपना प्रतिनिधि नहीं होने पर आपत्ति जतायी थी.
यही नहीं बीसीसीआई ने अगले साल चैंपियन्स ट्राफी के लिये प्रस्तावित बजट पर आपत्ति जतायी थी और उसका मानना था कि समिति में नहीं होना इसका कारण रहा. नियमों की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि ठाकुर के आईसीसी विकास समिति के चेयरमैन बनने के साथ ही वह स्वत: ही वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का हिस्सा बन गये थे.

Next Article

Exit mobile version