16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू करने के लिए BCCI को दिये जाने वाले निर्देशों पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने आईसीसी सीईओ से यह कहने को कहा था कि बीसीसीआई के कामकाज में लोढ़ा समिति की सिफारिशें सरकारी दखल के समकक्ष हैं. ठाकुर ने सात अक्तूबर को उच्चतम न्यायालय से […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने आईसीसी सीईओ से यह कहने को कहा था कि बीसीसीआई के कामकाज में लोढ़ा समिति की सिफारिशें सरकारी दखल के समकक्ष हैं. ठाकुर ने सात अक्तूबर को उच्चतम न्यायालय से मिले निर्देश के बाद आज निजी हलफनामा दाखिल किया. सुप्रीम कोर्ट में आज बीसीसीआई ने कोर्ट से लोढ़ा समिति की रिपोर्ट को लागू करने के थोड़ा और वक्त मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने लोढा समिति की सिफारिशें लागू करने के लिए बीसीसीआई को दिये जाने वाले निर्देशों पर फैसला सुरक्षित रखा.

ठाकुर ने कहा कि उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष रहे शशांक मनोहर ने कार्यसमिति में सीएजी प्रतिनिधि को सरकारी दखल के समकक्ष बताया था. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से कहा था कि वह व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करके बताएं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन डेव रिच‌र्डसन को सिफारिशों पर अपना रुख रखने को कहा था या नहीं.

कोर्ट के निर्देश के बाद आज ठाकुर ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया. हालांकि शनिवार को हुई बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में यह तय किया गया है कि बोर्ड अधिकतर सिफारिशों को नहीं मानेगा.सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही कहा था कि बीसीसीआई कोई फैसला लेने से पहले लोढ़ा समिति से अनुमति ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें