नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने आईसीसी सीईओ से यह कहने को कहा था कि बीसीसीआई के कामकाज में लोढ़ा समिति की सिफारिशें सरकारी दखल के समकक्ष हैं. ठाकुर ने सात अक्तूबर को उच्चतम न्यायालय से मिले निर्देश के बाद आज निजी हलफनामा दाखिल किया. सुप्रीम कोर्ट में आज बीसीसीआई ने कोर्ट से लोढ़ा समिति की रिपोर्ट को लागू करने के थोड़ा और वक्त मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने लोढा समिति की सिफारिशें लागू करने के लिए बीसीसीआई को दिये जाने वाले निर्देशों पर फैसला सुरक्षित रखा.
कोर्ट के निर्देश के बाद आज ठाकुर ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया. हालांकि शनिवार को हुई बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में यह तय किया गया है कि बोर्ड अधिकतर सिफारिशों को नहीं मानेगा.सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही कहा था कि बीसीसीआई कोई फैसला लेने से पहले लोढ़ा समिति से अनुमति ले.