….तो खेल का मजा किरकिरा हो सकता है : अश्विन

चेन्नई : भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घरेलू सत्र के आगामी दस टेस्ट मैचों में 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के बारे में सोचकर खुद पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इनसे कोई भी खिलाड़ी अपने खेल का आनंद नहीं उठा सकता. अश्विन ने यहां प्रचार कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 10:46 PM

चेन्नई : भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घरेलू सत्र के आगामी दस टेस्ट मैचों में 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के बारे में सोचकर खुद पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इनसे कोई भी खिलाड़ी अपने खेल का आनंद नहीं उठा सकता.

अश्विन ने यहां प्रचार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘अभी मैं किसी आंकडे या किसी लक्ष्य का पीछा करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं अभी जिस स्थिति में हूं केवल उसका आनंद उठा रहा हूं. जब आप वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हो तो आप इस बारे में नहीं सोचते कि आप कितना अच्छा कर रहे हो क्योंकि इससे आप खेल का लुत्फ नहीं उठा सकते हो. इसलिए अभी मैं वास्तव में आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. ”
अश्विन ने अब तक 39 मैचों में 220 विकेट लिये हैं जो कि रिकार्ड है. उन्होंने स्वीकार किया कि अभी वह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल या उससे पहले से मैंने कहा कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. मेरी लय और मेरा एक्शन वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूं. हां मैं अपने खेल पर गहराई से विचार करता हूं.
मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या सही हुआ और क्या गलत. लेकिन मैं यह समझ चुका हूं कि लय बेहद महत्वपूर्ण है. कई बार लय हासिल करना मुश्किल होता है और इसमें थोड़ा समय लगता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी श्रृंखला के दौरान मेरी लय शानदार थी. ”

Next Article

Exit mobile version