ब्रावो ने जड़ा शतक लेकिन पाकिस्तान को मिली जीत
दुबई : डेरेन ब्रावो के जुझारु शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को यहां दिन रात के पहले टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों 56 रन से पराजय झेलनी पड़ी. ब्रावो ने 410 मिनट की पारी में 116 रन बनाये. ब्रावो के आठवें टेस्ट शतक में दस चौके और एक छक्का शामिल था. लेग स्पिनर यासिर शाह ने […]
दुबई : डेरेन ब्रावो के जुझारु शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को यहां दिन रात के पहले टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों 56 रन से पराजय झेलनी पड़ी. ब्रावो ने 410 मिनट की पारी में 116 रन बनाये. ब्रावो के आठवें टेस्ट शतक में दस चौके और एक छक्का शामिल था. लेग स्पिनर यासिर शाह ने बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया.
वेस्टइंडीज की टीम 289 रन पर आउट हो गई जब मैच में 12 ओवर बचे थे. जीत के लिए 346 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय वेस्टइंडीज को 27 ओवर में 83 रन चाहिए थे लेकिन ब्रावो के आउट होने के बाद कोई कमाल नहीं हो सका. बायें हाथ के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने देवेंद्र बिशू को आउट किया जबकि मिगुल कमिंस और शेनोन गैब्रियल रन आउट हो गए.