13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैकुलम जैसा करिश्माई कप्तान मिलना मुश्किल : बोल्ट

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आज कहा कि ब्रैंडन मैकुलम जैसा करिश्माई कप्तान मिलना मुश्किल होगा लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि वर्तमान कप्तान केन विलियमसन अभी कप्तान के रुप में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बोल्ट ने इन दोनों के बीच तुलना करने के लिये कहने पर कहा, […]

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आज कहा कि ब्रैंडन मैकुलम जैसा करिश्माई कप्तान मिलना मुश्किल होगा लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि वर्तमान कप्तान केन विलियमसन अभी कप्तान के रुप में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बोल्ट ने इन दोनों के बीच तुलना करने के लिये कहने पर कहा, ‘‘केन बेहतरीन बल्लेबाज है और यही कारण है कि वह नंबर एक बल्लेबाज रहा है. कप्तान के रुप में उसके लिये बहुत मुश्किल दौर रहा है. ईमानदारी से कहूं तो यह पूरी टीम के लिये एक अनुभव है.

जिस तरह से ब्रैंडन ने टीम की अगुवाई की थी मुझे नहीं लगता कि कोई वैसा कर सकता है. हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का विस्फोटक बल्लेबाज था. लेकिन टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है और उन सभी को आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत है. ” उन्होंने किसी एक खास बल्लेबाज का जिक्र नहीं किया लेकिन कहा कि अब तक दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद अब उन्हें सामूहिक प्रयास करने की जरुरत है.

बोल्ट ने फिरोजशाह कोटला में कल होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘एक इकाई के तौर पर हम अधिक से अधिक से अधिक रन बनाना चाह रहे हैं. यदि अब अधिक रन बनाते हैं तो हम इससे हम भारतीय टीम पर अधिक दबाव बना सकते हैं. प्रदर्शन के हिसाब से मैं किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं लूंगा लेकिन उन्हें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में योगदान देना चाहिए. ”

बोल्ट से पूछा गया कि क्या कीवी बल्लेबाज अब भी रविचंद्रन अश्विन के प्रभाव से नहीं उबर पाये हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसको लेकर निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकता हूं. भारतीयों ने धर्मशाला में अच्छी गेंदबाजी की. विशेषकर उनके तेज गेंदबाजों ने. उन्होंने लय बनायी और पहले दस ओवर में हमारे चार विकेट निकाल दिये. अश्विन और जडेजा ने जो किया हमें घरेलू परिस्थितियों में उसकी आदत नहीं है. ”

उन्होंने कहा कि टीम भले ही इस दौरे में अब तक जीत दर्ज नहीं कर पायी हो लेकिन खिलाडियों का आत्मविश्वास डिगा नहीं है. बोल्ट ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर अब तक दौरा वैसा नहीं गया जैसा हम चाहते थे. टेस्ट श्रृंखला और फिर धर्मशाला में करारी हार सीखने के लिहाज से अच्छा अनुभव था. टीम अब भी सकारात्मक है और चुनौती के लिये तैयार है. पांच मैचों की श्रृंखला में अभी चार मैच खेले जाने हैं. हमारे पास गलतियों में सुधार करने के लिये मौका है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें