धौनी का रिटर्न कैच रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट : विलियमसन

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ यहां खेले गये दूसरे वनडे में कसी गेंदबाजी के लिए अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की और कहा कि महेंद्र सिंह धौनी का टिम साउदी द्वारा लिया गया रिटर्न कैच जीत में काफी अहम रहा. जब विलियमसन से पूछा गया कि उनके गेंदबाजों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 1:25 PM

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ यहां खेले गये दूसरे वनडे में कसी गेंदबाजी के लिए अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की और कहा कि महेंद्र सिंह धौनी का टिम साउदी द्वारा लिया गया रिटर्न कैच जीत में काफी अहम रहा.

जब विलियमसन से पूछा गया कि उनके गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने इतने कम स्कोर का बचाव करने में कैसे मदद की तो उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धौनी जैसे खिलाडी मैच फिनिशर हैं, अगर उन्हें उनके शाट खेलने दिये जाये तो वे सर्वश्रेष्ठ हैं. वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी है. उसका कैच हमारे लिये काफी बडा रहा. ”

विलियमसन इस पिच पर अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश थे, उन्होंने कहा, ‘‘कोटला की इस तरह की पिच पर आपको बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिये कुछ विशेष क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी होती है. ओस के कारण गेंद गीली थी, इसे देखते हुए उनका प्रयास काफी अच्छा था. ”

Next Article

Exit mobile version