ट्विटर पर फिर भिड़े वीरेंद्र सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार मोर्गन

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मोर्गन के बीच शाब्दिक जंग बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से जंग शुरू हो चुका है. मौका एक बार फिर कबड्डी में भारत की जीत का है. ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 4:40 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मोर्गन के बीच शाब्दिक जंग बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से जंग शुरू हो चुका है. मौका एक बार फिर कबड्डी में भारत की जीत का है.

ट्विटर पर जोरदार टिप्‍पणी करने के मामले में मशहूर हो चुके वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर इस जंग की विगुल फुंक दी है. हालांकि वीरु ने अपने कमेंट में मोर्गन का कहीं भी नाम नहीं लिया है, लेकिन वीरु का निशाना उन्‍हीं पर था. कल भारत ने ईरान को 38-29 से रौंदकर एक फिर कबड्डी विश्व कप का खिताब जीत लिया. इसे पर वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कमेंट करते हुए लिखा, भारत ने कबड्डी इजाद की और हम आठ बार विश्व चैंपियन रहे. किसी दूसरे देश ने क्रिकेट इजाद किया और वह दूसरों की टाइपिंग गलतियां सुधारता रहता है. वीरु ने भले ही मोर्गन का नाम नहीं लिया और न ही इंग्‍लैंड का. लेकिन उनका साफ इशारा इंग्‍लैंड और मोर्गन पर था. क्‍योंकि इससे पहले मोर्गन और वीरु के बीच दो बार शाब्दिक जंग हो चुका है.

सहवाग के इस कमेंट पर मोर्गन ने पलटवार करते हुए लिखा, दोस्‍त हमने डॉर्ट और कर्लिंग का आविष्‍कार किया, लेकिन मैं कभी गर्व के साथ नहीं कहूंगा कि हम इसमें विश्व चैंपियन हैं.

इससे पहले कबड्डी को लेकर ही हुआ था. दरअसल कबड्डी विश्व कप में भारत के हाथों हार कर इंग्‍लैंड की टीम बाहर हो गयी थी, इस पर वीरु ने कमेंट किया था कि इंग्‍लैंड एक बार फिर विश्वकप से बाहर हो गया है. सिर्फ खेल बदला है खेलने का तरीका नहीं. इस बार कबड्डी में इंग्‍लैंड की हार हुई. भारतीय टीम को शुभकामनाएं. सहवाग के इस ट्वीट पर मोर्गन ने रि-ट्वीट किया था, मोर्गन ने सहवाग पर पलटवार करते हुए उनके मैसेज में स्‍पैलिंग मिस्‍टेक निकाला था.

हालांकि दोनों के बीच कुछ दिनों से चल रहे जंग की शुरुआत मोर्गन ने ही किया था. बात रियो ओलंपिक के समय की है. भारत ने मात्र दो मैडल रियो में जीते. सिंधु और साक्षी मलिक की जीत पर देश भर में जश्‍न मनाया जा रहा था, इस पर मोर्गन ने भारत का मजाक उड़ाते हुए लिखा था, इतनी बढ़ी आबादी वाले देश ने रियो में केवल दो मैडल ही जीता और इसकी जश्‍न माना रहे हैं. मोर्गन के ट्वीट पर सहवाग ने जोरदार हमला किया था और उसका जोरदार जवाब दिया था. उसी समय से दोनों के बीच रह-रह कर शाब्दिक जंग ट्विटर पर जारी है.

Next Article

Exit mobile version