13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : बीसीसीआइ चीफ का दामाद ही सट्टा किंग

नयी दिल्ली : बीसीसीआइ अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी के रूप में और आइपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी में संलिप्तता साबित हो गयी है. उच्च स्तरीय समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सोमवार को इस बारे में सूचित किया. पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआइ अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी के रूप में और आइपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी में संलिप्तता साबित हो गयी है. उच्च स्तरीय समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सोमवार को इस बारे में सूचित किया. पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुद्गल की अध्यक्षतावाली तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी. रिपोर्ट में कहा गया है, चेन्नई सुपर किंग्स में टीम के अधिकारी के रूप में गुरुनाथ मयप्पन की भूमिका और मयप्पन के खिलाफ सट्टेबाजी के आरोप तथा सूचना लीक करने के आरोप साबित हुए हैं. जांच समिति ने कहा, फिक्सिंग के आरोपों की आगे जांच की आवश्यकता है.

इस समिति के अन्य सदस्यों में अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एन नागेश्वर राव और असम क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य नीलय दत्ता शामिल हैं. मयप्पन के सिर्फ क्रिकेट प्रेमी होने के श्रीनिवासन का दावा ठुकराते हुए समिति ने रिपोर्ट में कहा है, ह्यसमिति की राय है कि रिकॉर्ड में उपलब्ध सामग्री से स्पष्ट संकेत मिलता है कि मयप्पन ही चन्नई सुपर किंग्स का चेहरा और इस टीम के अधिकारी थे. न्यायमूर्ति एके पटनायक और न्यायमूर्ति जेएस खेहड़ की खंडपीठ ने मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों के खिलाफ सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी. शीर्ष अदालत ने समिति से कहा था कि इन आरोपों की जांच कर वह अपनी रिपोर्ट पेश करे.

समिति की रिपोर्ट ने राजस्थान रॉयल्स के राज कुंद्रा के खिलाफ सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों पर आगे जांच करने की सिफारिश की है. रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर क्रिकेट प्रालि के मालिक राज कुंद्रा के खिलाफ सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की और की जांच आवश्यकता है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि दिल्ली और चन्नई पुलिस से मिली जानकारी, मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी और आरोप पत्र, टेलीफोन पर हुई बातचीत की प्रतिलिपि से यही निष्कर्ष निकलता है कि बिंदु दारा सिंह, जो विक्रम अग्रवाल जैसे सट्टेबाज और पंटर के सीधे संपर्क में था, के मार्फत मयप्पन सट्टेबाजी में लिप्त था.

* यह रिपोर्ट है, फैसला नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, जहां तक मयप्पन और बिंदु दारा सिंह की भूमिका का सवाल है, हमारा निष्कर्ष पुलिस की गवाही और आरोप पत्र पर आधारित है और यह किसी भी तरह इस मसले पर कोई निर्णय नहीं देता है कि क्या मयप्पन और सिंह इन आरोपों के दोषी है. यह पूरी तरह से आपराधिक अदालत के दायरे में आता है. समिति ने कहा, हमारा निष्कर्ष पूरी तरह जांच के दौरान एकत्र किये गये तथ्यों और आरोप पत्र तथा जांच एजेंसी द्वारा पेश दूसरे दस्तावेजों पर आधारित है. समिति ने श्रीनिवास के खिलाफ हितों के टकराव के मसले पर भी गौर किया, लेकिन उसने कोई टिप्पणी करने के बजाय इस मसले को शीर्ष अदालत के विचारार्थ छोड़ दिया.

* युवाओं को आगाह करें सचिन-द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेटर

समिति ने क्रिकेट में कदाचार की रोकथाम के लिए अनेक उपायों की सिफारिश भी की है. समिति ने कहा है कि सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले जैसे खिलाडि़यों को विभिन्न टीमों और युवा खिलाडि़यों को इन कदाचारों के बारे में आगाह करना चाहिए. न्यायालय इस मसले पर बंबई हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ बीसीसीआइ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की अपीलों पर सुनवाई कर रहा है. हाइकोर्ट ने बीसीसीआइ के जांच दल को गैर कानूनी घोषित कर दिया था.

* सीएसके के खिलाफ भी सट्टा

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मयप्पन द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में ही नहीं, बल्कि उसके खिलाफ भी बोली लगायी जाती थी. सट्टेबाजी के धंधे में किसी टीम के पक्ष या खिलाफ सट्टा लगाने को बचाववाला सट्टा भी कहा जाता है. मयप्पन ने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा भी दूसरी टीमों के मैचों पर सट्टा लगाया था. इसके लिए भी वह बिंदु दारा सिंह की मदद लेता था. इस सिलिसिले में मयप्पन और बिंदु दारा सिंह के बीच हुई कथित बातचीत का टेप भी मीडिया में लीक हो चुका है. गौरतलब है कि मयप्पन और बिंदु दारा सिंह दोनों को मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में गिरफ्तार किया था. फिर दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel