युवराज के शतक और वोहरा के दोहरे शतक से पंजाब मजबूत

नयी दिल्ली : कप्तान युवराज सिंह (नाबाद 179 रन) के शतक और मनन वोहरा (नाबाद 201 रन) के दोहरे शतकों की बदौलत पंजाब ने बडौदा के पहली पारी में 529 रन के जवाब में आज यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले के तीसरे दिन दो विकेट पर 452 रन बनाये और वह अब पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 6:04 PM

नयी दिल्ली : कप्तान युवराज सिंह (नाबाद 179 रन) के शतक और मनन वोहरा (नाबाद 201 रन) के दोहरे शतकों की बदौलत पंजाब ने बडौदा के पहली पारी में 529 रन के जवाब में आज यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले के तीसरे दिन दो विकेट पर 452 रन बनाये और वह अब पहली पारी की बढत हासिल करने से महज 77 रन दूर है.

वोहरा ने 355 गेंद की पारी में 17 चौके और दो छक्के जमाये जबकि युवराज ने 253 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके जमाये. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 79.1 ओवर में 314 रन की साझेदारी निभा ली है. अभी पंजाब के आठ विकेट बाकी है. पंजाब ने आज केवल उदय कौल (42) का विकेट गंवाया जो मुनाफ पटेल की गेंद पर यूसुफ पठान को कैच देकर आउट हुए.

Next Article

Exit mobile version