कायम है युवराज का राज ?
undefined नयी दिल्ली : टीम इंडिया से बाहर चल रहे बायें हाथ के तूफानी बल्लेबाज युवराज का रणजी ट्रॉफी में धमाका जारी है. उन्होंने पंजाब की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जमाया. इस दोहरे शतक से उन्होंने चयनकर्ताओं को मैसेज दिया है और उनका ध्यान अपनी ओर खिंचा है. दिल्ली में […]
undefined
नयी दिल्ली : टीम इंडिया से बाहर चल रहे बायें हाथ के तूफानी बल्लेबाज युवराज का रणजी ट्रॉफी में धमाका जारी है. उन्होंने पंजाब की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जमाया. इस दोहरे शतक से उन्होंने चयनकर्ताओं को मैसेज दिया है और उनका ध्यान अपनी ओर खिंचा है.
दिल्ली में पंजाब और बड़ौदा के बीच खेले गये रणजी ट्रॉफी मुकाबले में युवराज सिंह ने ओपनर मनन बोहरा के साथ शानदार पारी खेलते हुए रिकॉर्ड साझेदारी बनायी. दोनों के बीच 343 रनों की साझेदारी बनी, जिसमें युवराज सिंह ने 370 गेंद का सामना करते हुए 260 रन बनाये. युवराज सिंह ने इस दौरान 26 चौके और 4 छक्के जमाये.
गौरतलब हो कि युवराज सिंह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बांग्लादेश दौरे के बाद युवराज सिंह का फिर टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. युवराज ने सेना के जवानों को दीवाली की बधाई अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये दिया है.
युवराज ने वीडियो के जरिये संदेश दिया, कहा, क्रिकेटर देश के लिए शरीर पर बोलें खाते हैं, लेकिन असली हीरो हमारे जवान हैं जो देश के लिए अपने शरीर पर गोली खाते हैं. हम अपने घरों में चैन ही नींद सोते हैं तो हमारे जवान हमारी सुख सुविधा के लिए सीमा पर दुश्मन से लड़ते हैं.