Happy Birthday VVSLaxman : सहवाग ने दी बधाई, ट्वीट किया- ये कलाई हमको दे दे लक्ष्मण
नयी दिल्ली : अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में ट्वीट करने के लिए सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज दिग्गज कलात्मक बल्लेबाज वीवी एस लक्ष्मण को अपने निराले अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वीरु ने ट्विटर पर ‘वैरी वैरी स्पेशल’ लक्ष्मण के 42वें जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं […]
नयी दिल्ली : अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में ट्वीट करने के लिए सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज दिग्गज कलात्मक बल्लेबाज वीवी एस लक्ष्मण को अपने निराले अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वीरु ने ट्विटर पर ‘वैरी वैरी स्पेशल’ लक्ष्मण के 42वें जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
‘मुल्तान के सुल्तान’ से ‘ट्विटर के सुल्तान’ बन चुके सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘ जन्मदिन मुबारक लक्ष्मण…अगर वंगीपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण ‘शोले’ में होते तो, गब्बर कहता ‘ ये कलाई हमको दे दे लक्ष्मण’. ‘? सहवाग इससे पहले भी कई क्रिकेटरों को अपने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दे चुके हैं.
उनका पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को ‘ज्ञान बाबा’ कहना तो कभी टी-20 विश्वकप के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा को ‘जोग जोग जियो’ कहना ट्विटर पर चर्चा का विषय बन चुका है. हाल ही में उनका ब्रितानी पत्रकार पियर्स मोर्गन के साथ हुआ ट्विटर विवाद भी सुर्खियां में छाया रहा था.