इस पाक क्रिकेटर ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, डेब्यू के 7 साल बाद लिया पहला कैच
नयी दिल्ली : क्रिकेट में रोजाना एक से एक नया कीर्तिमान बन रहे हैं. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. पाकिस्तानी टीम के एक क्रिकेटर डेब्यू के सात साल बाद एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे आप जानेंगे तो चौंक जाएंगे. […]
नयी दिल्ली : क्रिकेट में रोजाना एक से एक नया कीर्तिमान बन रहे हैं. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. पाकिस्तानी टीम के एक क्रिकेटर डेब्यू के सात साल बाद एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे आप जानेंगे तो चौंक जाएंगे.
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज और फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंध की मार झेल चुके मोहम्मद आमिर ने वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज डेरेन ब्राओ का कैच लपक कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. आमिर ने टेस्ट में डेब्यू के सात साल बाद पहली बार पहला कैच लपका है. यह कैच उन्होंने जुल्फिकार बाबर की गेंद पर लपका.
यह कैच आमिर के टेस्ट कैरियर का पहला कैच है. आमिर ने 2009 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें फिक्सिंग के आरोप के चलते पांच साल मैदान से बाहर रहना पड़ा. इसके बाद उनकी वापसी हुई और आज अपने कैरियर का पहला कैच सात साल बाद लिया. सात साल में आमिर ने अब तक 20 टेस्ट खेले हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉफ पुलर के नाम था. पुलर ने 18 टेस्ट मैच में पहला कैच लपका था.