भारत दौरे पर आयी इंग्लैंड की टीम ने जमकर बहाया पसीना

मुंबई : भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती की तैयारियों में जुटे इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने दो दिन पहले बांग्लादेश से यहां पहुंचने के बाद आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. अभ्यास सत्र भले ही वैकल्पिक था लेकिन टीम के सभी 16 सदस्यों ने इसमें भाग लिया जो लगभग चार घंटे तक चला. टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:03 PM

मुंबई : भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती की तैयारियों में जुटे इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने दो दिन पहले बांग्लादेश से यहां पहुंचने के बाद आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. अभ्यास सत्र भले ही वैकल्पिक था लेकिन टीम के सभी 16 सदस्यों ने इसमें भाग लिया जो लगभग चार घंटे तक चला.

टीम के सूत्रों ने कहा, ‘‘यह वैकल्पिक सत्र था लेकिन ढाका में टेस्ट मैच जल्दी छूटने ( इंग्लैंड तीन दिन में हार गया था ) के कारण टीम के सभी खिलाड़ियों को उससे उबरने के लिए पर्याप्त समय मिल गया. ” इससे पहले कप्तान एलिस्टेयर कुक सहित कुछ सदस्यों को ही आज अभ्यास में भाग लेना था जिसके बाद कल सभी खिलाडी अभ्यास सत्र में भाग लेते. इसके बाद इंग्लैंड की टीम राजकोट रवाना हो जाएगी जहां नौ नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है.

इंग्लैंड टीम सूत्रों ने कहा, ‘‘टीम रविवार को रवाना होगी. कल फिर हमारा पूरा अभ्यास सत्र होगा. ” इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच से पूर्व राजकोट में भी दो दिन तक अभ्यास करेगा. यह राजकोट में होने वाला पहला टेस्ट मैच होगा. इस बीच इंग्लैंड टीम के सूत्रों ने कहा बीसीसीआई और उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा पैनल के बीच चल रही तनातनी से वे चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें कोई चिंता नहीं है और राजकोट के लिए तैयारी कर रहे हैं. ” उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया जिनके अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) को लिखा है कि वे दौरे में होटल के अपने बिल और अन्य खर्चों को स्वयं वहन करे.

Next Article

Exit mobile version