पिता योगराज की दहाड़, युवराज शेर हैं ड्रग्स नहीं लेते
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह फिर एक बार अपने बेटे के बचाव में उतर गये हैं. उन्होंने अपने बेटे को शेर बताया और युवी पर ड्रग्स लेने के लग रहे आरोप को खारिज कर दिया और कहा, युवराज शेर है और वो घास नहीं […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह फिर एक बार अपने बेटे के बचाव में उतर गये हैं. उन्होंने अपने बेटे को शेर बताया और युवी पर ड्रग्स लेने के लग रहे आरोप को खारिज कर दिया और कहा, युवराज शेर है और वो घास नहीं खाता.
दरअसल युवराज पर ड्रग्स लेने का आरोप उनके बड़े भाई की पत्नी अकांक्षा शर्मा ने लगाया है. अकांक्षा शर्मा इस साल बिग बॉस में भाग ली. शो से बाहर हो जाने के बाद उन्होंने एक चैनल के साथ बातचीत में युवराज सिंह और अपने ससुराल के बारे में कई बड़े खुलासे किये. उन्होंने बताया था कि युवराज सिंह ड्रग्स लेते थे और कई गलत काम भी करते थे. अकांक्षा शर्मा युवराज सिंह के बड़े भाई जोरावर सिंह की पत्नी थीं, लेकिन अब दोनों एक साथ नहीं रहते हैं.
अकांक्षा के आरोप पर युवराज के पिता योगराज सिंह ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि वो गलत आरोप लगा रही हैं. उनके चारों बेटे शेर हैं और इसलिये ये घास नहीं खाते हैं.
ज्ञात हो योगराज सिंह पहली बार युवराज के बचाव में नहीं उतरे हैं बल्कि इससे पहले विश्वकप 2015 में जब युवराज सिंह हो टीम में शामिल नहीं किया गया था तो कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर काफी भला बूरा कहा था.