अनुराग ठाकुर ने लोढ़ा समिति के पास हलफनामा पेश किया
नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के ने आज उच्चतम न्यायालय के एक अक्तूबर को दिये गये निर्देश के अनुसार न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति के पास अपने अपने हलफनामे पेश कर दिये. बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर अपने सात पेज के हलफनामे में लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को समग्रता में स्वीकार करने […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के ने आज उच्चतम न्यायालय के एक अक्तूबर को दिये गये निर्देश के अनुसार न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति के पास अपने अपने हलफनामे पेश कर दिये.
बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर अपने सात पेज के हलफनामे में लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को समग्रता में स्वीकार करने की सदस्यों की असमर्थता के अपने रवैये पर कायम रहे और उन्होंने ऐसी परिस्थितियों में निर्देशों की मांग की.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने इसके साथ ही 50 पन्नों के अन्य दस्तावेज भी जमा किये जिनमें सुधारों पर चर्चा के लिये बुलायी गयी विभिन्न आपात बैठकों की विस्तृत जानकारी दी गयी है. उन्होंने नौ अगस्त को व्यक्तिगत तौर पर समिति के सामने उपस्थित नहीं होने पर भी खेद जताया क्योंकि तब संसद का सत्र चल रहा था.