राजकोट : अनिल कुंबले इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले चयन की दुविधा में फंसे हुए हैं कि वह हार्दिक पंड्या को ‘‘पांचवें गेंदबाज” के तौर पर चुने या फिर करुण नायर को ‘‘छठे बल्लेबाज” के तौर पर अंतिम एकादश में रखें.
Advertisement
हार्दिक और करुण में से टीम में कौन, दुविधा में फंसे कुंबले
राजकोट : अनिल कुंबले इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले चयन की दुविधा में फंसे हुए हैं कि वह हार्दिक पंड्या को ‘‘पांचवें गेंदबाज” के तौर पर चुने या फिर करुण नायर को ‘‘छठे बल्लेबाज” के तौर पर अंतिम एकादश में रखें. हालांकि भारत के मुख्य कोच ने अपनी प्राथमिकता का खुलासा […]
हालांकि भारत के मुख्य कोच ने अपनी प्राथमिकता का खुलासा नहीं किया और दोनों खिलाडियों की प्रतिभा का गुणगान किया. कुंबले ने स्पष्ट किया कि टीम हार्दिक को बतौर आलराउंडर ‘खुद अभिव्यक्त करने’ देना चाहेगी जिसमें पांचवें गेंदबाज की काबिलियत है और साथ ही उन्होंने यह बात भी बतायी कि टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली करुण का भी पूर्ण समर्थन करेगा, अगर उसे मौका मिलता है.
हार्दिक के बारे में पूछने पर इस महान स्पिनर ने सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. जब वह आईपीएल में भी आया था, उसने अपनी क्षमता दिखायी थी. हां, छोटा प्रारुप अलग है लेकिन हम सभी हार्दिक की क्षमता देख चुके हैं. भले ही टी20 में आपने उसकी झलक देखी हो, या फिर धर्मशाला (तीन विकेट) में उसे गेंदबाजी या दिल्ली (30 से ज्यादा रन) में बल्लेबाजी करते देखा हो. इसलिये हमने उसे टेस्ट टीम में शामिल करने का समर्थन किया. ” आप महसूस कर सकते हो कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था जब वह हार्दिक की पांचवें गेंदबाज के रुप में क्षमता के बारे में बात कर रहे थे.
कुंबले ने कहा, ‘‘हम सभी पांचवें गेंदबाजी की अहमियत समझते हैं. और अगर कोई 140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है और वह निचले क्रम में बल्लेबाजी का भी विकल्प देता है तो हम सचमुच देख रहे हैं कि हार्दिक कैसे उभरता है. जब भी उसे मौका मिलेगा, हम उसे पूरी तरह से अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता देंगे. टीम में एक आल राउंडर का होना अच्छा होगा. ” जब चर्चा करुण नायर की ओर बढी जो छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रुप में पसंद हो सकते हैं तो कुंबले इस बारे में भी सकारात्मक थे.
उन्होंने कहा, ‘‘करुण ने घरेलू क्रिकेट में काफी बढिया किया है. उसने तेजी से नियमित रुप से रन जुटाये हैं. ऐसी भी बातें चल रही थीं कि उसने भारत ए के लिये ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं जुटाये थे लेकिन हम निरंतरता देख रहे हैं. इसलिये वह न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा था. इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी में खेला, उसने रन जुटाये, शतक जड़े. रोहित शर्मा चोटिल हैं तो इससे करुण के लिये मौका खुल गया है. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement