अनुराग ठाकुर नौ नवंबर के बाद लोढ़ा पैनल से मिलने को तैयार

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा पैनल को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वह नौ नवंबर के बाद किसी भी दिन सदस्यों से मिलने के लिये तैयार हैं. बीसीसीआई के विश्वसनीय सूत्रों ने इस नये घटनाक्रम की पुष्टि की. सूत्रों ने कहा, ‘‘हां, अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 9:23 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा पैनल को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वह नौ नवंबर के बाद किसी भी दिन सदस्यों से मिलने के लिये तैयार हैं. बीसीसीआई के विश्वसनीय सूत्रों ने इस नये घटनाक्रम की पुष्टि की.

सूत्रों ने कहा, ‘‘हां, अध्यक्ष ने पैनल को सूचित किया है कि वह बुधवार के बाद उनसे मिलने के लिये तैयार हैं. अपने हलफनामे में भी उन्होंने माफी मांगी थी कि संसद का मानसून सत्र चलने के कारण वह समिति के सामने उपस्थित नहीं हो पाये. ” पिछले अगस्त में हुई बैठक में सचिव अजय शिर्के पैनल के समक्ष उपस्थित हुए थे. पता चला है कि ठाकुर और शिर्के दोनों पैनल से मिलकर सिफारिशों को लागू करने के संबंध में चर्चा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version