Loading election data...

कुंबले के बनाये नये रुल में फंस सकते हैं रोहित शर्मा, शिखर धवन ?

राजकोट : मुख्य कोच अनिल कुंबले ने एक ‘कायदा’ बनाया है कि चोट से उबर रहे खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने पर अपने नाम का विचार कराने के लिये ‘‘घरेलू क्रिकेट’ में खेलना होगा. बीते समय में ऐसे कई उदाहरण रहे हैं जब खिलाड़ी गंभीर चोट के बाद तेजी से वापसी के चक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 9:35 PM

राजकोट : मुख्य कोच अनिल कुंबले ने एक ‘कायदा’ बनाया है कि चोट से उबर रहे खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने पर अपने नाम का विचार कराने के लिये ‘‘घरेलू क्रिकेट’ में खेलना होगा. बीते समय में ऐसे कई उदाहरण रहे हैं जब खिलाड़ी गंभीर चोट के बाद तेजी से वापसी के चक्कर में चोटिल हो गये.

रोहित शर्मा, के एल राहुल, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार चोटिल खिलाडियों की सूची में शामिल हैं, कुंबले को लगता है कि ‘खिलाडियों के साथ बातचीत इसमें अहम है’ क्योंकि उनकी वापसी की उत्सुकता को समझा जा सकता है. कुंबले ने कहा, ‘‘किसी भी टीम की गतिविधि में बातचीत अहम है. अच्छा कर रहे हैं या नहीं, लेकिन चोटिल खिलाडियों के साथ बातचीत इतनी ही अहम है. इस खेल को खेलने के बाद मैं जानता हूं कि जब कोई और खिलाड़ी खेल रहा होता है तो उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है. वह उम्मीद करता है कि उसकी टीम और वह खिलाड़ी अच्छा करे, लेकिन उन्हें एक साथ रखना काफी अहम होता है. ‘
वह राहुल और रोहित के लिये बहुत दुखी थे जिन्हें हाल में जांघ की गंभीर चोट लगी थी जिसकी सर्जरी की जरुरत हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केएल राहुल जो इतना बढिया खेला, अब नहीं खेल रहा. इसी तरह भुवी, शिखर. रोहित के लिये यह बड़ा झटका है. रोहित के लिये बहुत दुखी हूं क्योंकि वह टेस्ट प्रारुप में बढिया कर रहा था. निश्चित रुप से हम रोहित की छोटे प्रारुप में अहमियत जानते हैं. ‘

Next Article

Exit mobile version