पर्थ : तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के पांच विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 177 रन से करारी शिकस्त दी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सत्र के शुरुआती मैच में ही हार का सामना करना पड़ा. यही नहीं यह उसकी टेस्ट मैचों में लगातार चौथी हार है.
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में लगातार चौथी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 177 रन से हराया
पर्थ : तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के पांच विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 177 रन से करारी शिकस्त दी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सत्र के शुरुआती मैच में ही हार का सामना करना पड़ा. यही नहीं यह उसकी टेस्ट मैचों में लगातार […]
ऑस्ट्रेलिया के सामने 539 रन का विशाल लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उसकी टीम खेल के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां अपनी दूसरी पारी में 361 रन पर आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया ने 1988 के बाद अपने घरेलू सत्र का पहला टेस्ट मैच नहीं गंवाया था लेकिन डेल स्टेन के कंधे के चोट की कारण के कारण बाहर होने के बाद रबादा ने जिम्मेदारी बखूबी संभाली और दक्षिण अफ्रीका को यादगार जीत दिलायी.
रबादा ने 92 रन देकर पांच विकेट लिये. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्पिनर केशव महाराज (94 रन देकर एक) ने नाथन लियोन को पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का आखिरी विकेट लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर नेविल 60 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टीवन स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जुलाई . अगस्त में श्रीलंका दौरे में सभी तीन टेस्ट मैच गंवाये थे और अब वह होबार्ट में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने के लिये अपनी जी जान लगा देगा.
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह चार विकेट पर 169 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी तथा मैच को ड्रा कराना ही उसकी एकमात्र उम्मीद थी लेकिन मैन आफ द मैच रबादा ने इस पर भी पानी फेर दिया. स्टेन के कंधे की चोट के कारण लगभग छह महीने तक बाहर होने के कारण रबादा ने दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण की अच्छी तरह से अगुवाई की.
इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने चौथे दिन तीन विकेट लिये और आज दो विकेट हासिल किये. इस तरह से उन्होंने केवल नौ टेस्ट मैचों में चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया जो कि इस उम्र में किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के लिये रिकार्ड है.
ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन सुबह जल्द ही पहला झटका लग गया था. रबादा की यार्कर मिशेल मार्श (26) के पैड पर टकरायी लेकिन अंपायर अलीम डार ने उन्हें नाबाद करार दिया. दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे अंपायर की मदद ली जिन्होंने मार्श को आउट दिया जिससे उस्मान ख्वाजा (97) के साथ उनकी 50 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ. रबादा ने इसके बाद तेज यार्कर पर मिशेल स्टार्क (13) को पगबाधा आउट करके अपना पांचवां विकेट हासिल किया.
स्टेन की जगह लेने के लिये तैयार किये जा रहे रबादा ने इससे पहले कल शान मार्श (15), स्मिथ (34) और एडम वोगेस (एक) का विकेट लिया था. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में शतक जडने वाले जेपी डुमिनी ने गेंदबाजी भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी कामचलाउ स्पिन से ख्वाजा का विकेट लेकर उन्हें शतक पूरा नहीं करने दिया.
चौथे दिन बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से डेविड वार्नर को रन आउट करने वाले बल्लेबाज तेम्बा बावुमा को गेंदबाजी पर लगाया गया और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर ही विकेट भी मिल जाता. उन्होंने ख्वाजा को पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन रीप्ले से पता चला कि बावुमा ने पांव लाइन से आगे रखा था और इस तरह से वह नोबाल हो गयी.
इससे वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाला 21वां गेंदबाज नहीं बन पाये. बावुमा ने हालांकि बाद में जोश हेजलवुड (29) को आउट करके नौवें विकेट के लिये 65 रन की साझेदारी तोडी. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाये थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन एक समय बिना किसी नुकसान के 158 रन बनाये थे लेकिन उसकी टीम 244 रन पर आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 540 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement