राजकोट टेस्ट पर से खतरा टला, SC ने BCCI को 56 लाख रुपये वितरण की अनुमति दी

नयी दिेल्ली :जस्टिस लोढ़ा समिति द्वारा बीसीसीआई की फंडिंग पर नकेल कसने के बाद आज बीसीसीआई कोष जारी करने के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण में पहुंचा. बीसीसीआई ने कोर्ट में यह दलील की कि कोष वितरण नहीं करने से कल से होने वाला भारत-इंग्लैंड टेस्ट रद्द हो जायेगा. बीसीसीआई की दलील को गंभीरता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 11:57 AM

नयी दिेल्ली :जस्टिस लोढ़ा समिति द्वारा बीसीसीआई की फंडिंग पर नकेल कसने के बाद आज बीसीसीआई कोष जारी करने के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण में पहुंचा. बीसीसीआई ने कोर्ट में यह दलील की कि कोष वितरण नहीं करने से कल से होने वाला भारत-इंग्लैंड टेस्ट रद्द हो जायेगा. बीसीसीआई की दलील को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजकोट टेस्ट के लिए 56 लाख रुपये वितरित करने का अधिकार उसे दिया है.

लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के निवेदन का विरोध करते हुए कहा कि क्रिकेट संस्था शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन नहीं करके अवमानना कर रही है. उच्चतम न्यायालय की पीठ ने कहा कि वे इस मामले में प्रधान न्यायाधीश के साथ सलाह मशविरा करेंगे.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को यह आदेश दिया है कि वह लोढ़ा समिति की सिफारिशों को माने. लोढ़ा समिति को कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि वह एक स्वतंत्र आडिटर नियुक्त करे और बीसीसीआई के तमाम ठेकों पर नजर रखे. साथ ही कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा राज्य क्रिकेट संघों को फंड जारी करने पर भी रोक लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version