कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए युवराज ने पांच लाख रुपये दान दिए
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कबड्डी विश्व कप में राष्ट्रीय पुरुष टीम की जीत के बाद भारतीय कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए ‘क्राउड फंडिंग’ परियोजना में पांच लाख रुपये का योगदान दिया है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान जो भी राशि जुटाई जाएगी उसकी पेशकश सम्मान के तौर पर भारतीय […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कबड्डी विश्व कप में राष्ट्रीय पुरुष टीम की जीत के बाद भारतीय कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए ‘क्राउड फंडिंग’ परियोजना में पांच लाख रुपये का योगदान दिया है.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान जो भी राशि जुटाई जाएगी उसकी पेशकश सम्मान के तौर पर भारतीय कबड्डी खिलाडियों को की जाएगी जो इस कोष का इस्तेमाल उभरते हुए नये खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और कबड्डी के विकास में कर सकेंगे.
युवराज ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कबड्डी के लिए कुछ करने का यह सही समय है, हमने हाल में कबड्डी विश्व कप जीता है. विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनने वाला खिलाड़ी होने के कारण मैं कबड्डी के विकास और अधिक खिलाडियों को जज्बे और गर्व के साथ इसके साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैं यह योगदान देना चाहता हूं.”