13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश यादव के इस कैच पर जमकर हुआ विवाद, अंपायर भी हो गये कन्‍फ्यूज

राजकोट : भारत और इंग्‍लैंड के बीच राजकोट में पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. कल खेल के पहले दिन इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जो रुट का दबदबा रहा. रुट ने कल शानदार पारी खेली और एशिया में पहला और भारत के खिलाफ अपना तीसरा शतक जमाया. यह उनका टेस्‍ट में 11वां शतक था. रुट […]

राजकोट : भारत और इंग्‍लैंड के बीच राजकोट में पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. कल खेल के पहले दिन इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जो रुट का दबदबा रहा. रुट ने कल शानदार पारी खेली और एशिया में पहला और भारत के खिलाफ अपना तीसरा शतक जमाया. यह उनका टेस्‍ट में 11वां शतक था.

रुट के शतक के बाद इंग्‍लैंड के दो खिलाडियों मोइन अली और बेन स्‍टोक्‍स ने भी शतक जमाये. तीन बल्‍लेबाजों के शतक के दम पर इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ विशाल स्‍कोर खड़ा किया है. इंग्‍लैंड की पूरी टीम आज दूसरे दिन 537 रन के स्‍कोर पर आउट हो गयी.कल जो रुट को भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने 124 रन पर कॉट एंड बॉल आउट किया था. यादव के इस कैच पर विवाद हो गया. कुछ देर तक किसी को कुछ समझ नहीं आया. अंपायर भी कन्‍फ्यूज हो गये. फैसले के लिए थर्ड अंपायर का सहारा लेना पड़ा.

दरअसल रुट ने उमेश की गेंद पर सीधा शॉट खेला, लेकिन उसे यादव ने कैच लपक लिया. यादव ने कैच लपक‍ते के साथ ही उत्‍साह में गेंद को ऊपर उछाल दिया, लेकिन फिर से गेंद को वो कैच नहीं कर पाये. जिस समय यादव ने रुट का विकेट लिया उस समय वो 124 रन का स्‍कोर बना लिया था. हालांकि थर्ड अंपायर ने रुट को आउट करार दिया, लेकिन कुछ देर के लिए मैदान पर उत्‍साह ठंढ़ा पड़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें