मुंबई : अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करना है और पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि हाल के नतीजों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को उन बड़े लम्हों की पहचान करने में कड़ी मेहनत करनी होगी जहां उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है.
एक समय टेस्ट क्रिकेट पर राज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने पिछले चार टेस्ट में शिकस्त का सामना करना पड़ा है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला घरेलू टेस्ट भी शामिल है. गिलक्रिस्ट को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अधिकांश मौके पर विरोधी टीम को मैच में वापसी करने का मौका दिया है.
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया को डरना नहीं चाहिए. वे उस टेस्ट मैच (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में) काफी हद तक दबदबे वाली स्थिति में थे. यहां तक कि श्रीलंका में कम से कम दो टेस्ट मैच में वे सचमुच में दबदबे वाली स्थिति में थे और उन्होंने विरोधी टीम को वापसी का मौका दिया. इसलिए यह उनकी सबसे बड़ी चिंता है और उन्हें इस पहलू पर कड़ी मेहनत करनी होगी.”
उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया को खेल में ऐसे लम्हों की पहचान करने की जरुरत है जहां उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरुरत है और विरोधी को वापसी का मौका नहीं दे. किसी भी देश में सभी अच्छी टीमें यही करती हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तथ्य से आत्मविश्वास ले सकती है कि वे सभी विरोधियों से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं और वे ऐसा कर रहे हैं लेकिन वे बड़े लम्हें गंवा रहे हैं.”
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि वे वापसी करेंगे. मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला शानदार होगी. पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला भी बेहतरीन होगी.” वूलोनगोंग यूनिवर्सिटी (यूओडब्ल्यू) के ब्रांड दूत के तौर पर यहां आए गिलक्रिस्ट ने एक समारोह में चेन्नई के विग्नेश्वरन सुब्रमणि के 2017 ब्रैंडमैन फाउंडेशन छात्रवृत्ति का विजेता होने की घोषणा की. भारत से प्रत्येक साल स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को यूओडब्ल्यू ब्रैडमैन फाउंडेशन छात्रवृत्ति दी जाती है.
यह पूछने पर कि क्या पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम नाकाम रहा, गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘हां, बेशक पर्थ में यह दिखा. पहली पारी में किसी भी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.” उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने का शानदार मौका था लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में सही सामंजस्य बैठाया और बड़ा स्कोर खड़ा किया.”
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में शुरू हुई टेस्ट श्रृंखला के संदर्भ में गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘पांच टेस्ट मैच, यह लंबी टेस्ट श्रृंखला है और यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि क्या होने वाला है. और टेस्ट क्रिकेट के बारे में अभी यही सबसे शानदार चीज है कि यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि कौन किसे हराने वाला है.” उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपने देश में अच्छा प्रदर्शन करना है इसलिए वे थोड़े स्तब्ध होंगे (पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 311 रन बनने के बाद). यह लंबी श्रृंखला है, मैं उम्मीद करता हूं कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा लेकिन इंग्लैंड ने सकारात्मक शुरुआत की है और हमें इंतजार करके देखना होगा.”