रणजी मैच के दौरान ओझा और डिंडा भिड़े, गांगुली तक पहुंची बात
कोलकाता : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा और अशोक डिंडा के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान तीखी बहस हुई. दोनों के बीच झगड़ा इतनी बढ़ गयी की इसमें कप्तान मनोज तिवारी, कोच और मैनेजर को बीचबचाव करना पड़ा. दरअसल झगडा़ प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुई. शनिवार को बंगाल रणजी टीम मैदान पर […]
कोलकाता : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा और अशोक डिंडा के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान तीखी बहस हुई. दोनों के बीच झगड़ा इतनी बढ़ गयी की इसमें कप्तान मनोज तिवारी, कोच और मैनेजर को बीचबचाव करना पड़ा.
दरअसल झगडा़ प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुई. शनिवार को बंगाल रणजी टीम मैदान पर फुटबॉल खेल रही थी.
इस दौरान डिंडा का एक तेज शॉट ओझा के कान के निचे से गुजर गया और ओझा को इससे चोट भी लगी. इससे ओझा डिंडा पर चिल्ला पड़े. डिंडा ने भी ओझा के इस तेवर का गुस्से में जवाब दिया और दोनों के बीच तन गयी. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने लगा. इसी दौरान डिंडा ने ओझा को बाहरी खिलाड़ी बता दिया. इसपर और भी बात बिगड़ गयी.
दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया और उन्हें शांत करने के लिए कप्तान,टीम मैनेजर और कोच को पड़ना पड़ा. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई और दोनों का झगड़ा बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तक पहुंच गयी. गांगुली ने दोनों खिलाडियों को समझाया और झगड़ा खत्म कर खेल पर ध्यान देने की सलाह दी.