19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर में पानी की कमी के कारण ऑस्ट्रेलियाई अंपायर अस्पताल में भर्ती

मैसूर : ऑस्ट्रेलियाई अंपायर सैम नोगास्की आज उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में अंपायरिंग नहीं कर पाये क्योंकि उन्हें शरीर में पानी की कमी के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिससे भारतीय अंपायर वीरेंद्र शर्मा को दोनों छोर से भूमिका निभानी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने दूसरे दिन का खेल […]

मैसूर : ऑस्ट्रेलियाई अंपायर सैम नोगास्की आज उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में अंपायरिंग नहीं कर पाये क्योंकि उन्हें शरीर में पानी की कमी के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिससे भारतीय अंपायर वीरेंद्र शर्मा को दोनों छोर से भूमिका निभानी पड़ी.

ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले पेट दर्द की शिकायत की और उन्हें उल्टियां हो रही थी और उन्हें एहतियात के तौर पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केएससीए मैसूर के समन्वयक बालचंद्र ने कहा, ‘‘अंपायर को पेट दर्द और दस्त लगने के बाद सुबह सात बजे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि यह शरीर में पानी की कमी का मामला है. ”
इससे पहले केएससीए अधिकारियों को उम्मीद थी कि नोगास्की लंच के बाद वापस मैदान पर आ जाएंगे लेकिन अस्पताल ने उन्हें पूरी तरह विश्राम करने की सलाह दी है. बालचंद्र ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि वह मैच में आगे भी अंपायरिंग नहीं कर पाएंगे.
चिकित्सकों ने उन्हें बेंगलुरु ले जाने की सलाह दी है और उन्हें कल वहां ले जाया जाएगा. ” बालचंद्र ने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्थानीय अंपायर को बुलाया गया है लेकिन वह केवल लेग अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं इसलिए वीरेंद्र शर्मा को दोनों छोर से अंपायरिंग करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जबकि एक अंपायर को दोनों छोर से अंपायरिंग करनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें