दूसरे टेस्‍ट में लोकेश राहुल की टीम इंडिया में इंट्री, गौतम गंभीर पर गिर सकती है गाज

नयी दिल्ली : पूर्ण फिटनेस हासिल कर चुके सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विशाखापत्तनम में 17 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान जारी करके कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 3:41 PM

नयी दिल्ली : पूर्ण फिटनेस हासिल कर चुके सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विशाखापत्तनम में 17 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान जारी करके कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल को भारत और इंग्लैंड के बीच 17 नवंबर 2016 से वाइजेग में होने वाले दूसरे पेटीएम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है.’ बीसीसीआई ने कहा कि राहुल दायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह उबर चुके हैं और आज टीम से जुडेंगे.
राहुल फिलहाल कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं जहां उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 85 गेंद में 76 और दूसरी पारी में 132 गेंद में 106 रन की पारी खेली. राहुल को टीम में शामिल करना इस बात का संकेत है कि अनुभवी गौतम गंभीर को अगले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है. गंभीर राजकोट टेस्ट में 29 और 00 रन की पारियां ही खेल पाए थे.

Next Article

Exit mobile version