19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ चार खिलाडियों की जगह पक्की : लीमैन

होबार्ट : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक बार फिर बल्लेबाजी के ध्वस्त होने के साथ श्रृंखला गंवाने के बाद कहा कि टीम में सिर्फ चार खिलाडियों की जगह पक्की है. ऑस्ट्रेलिया ने आज 20 ओवर से भी कम समय में अंतिम आठ विकेट गंवाए […]

होबार्ट : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक बार फिर बल्लेबाजी के ध्वस्त होने के साथ श्रृंखला गंवाने के बाद कहा कि टीम में सिर्फ चार खिलाडियों की जगह पक्की है.

ऑस्ट्रेलिया ने आज 20 ओवर से भी कम समय में अंतिम आठ विकेट गंवाए जिससे उसे पारी और 80 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार पांचवीं हार है और हर बार उसे 100 या इससे अधिक रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है.
लीमैन का पद भी समीक्षा के दायरे में आ गया है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर एडिलेड में अगले हफ्ते होने वाले अंतिम दिन रात्रि टेस्ट के लिए टीम में कुछ बदलाव होंगे. होबार्ट टेस्ट के खत्म होने के बाद विकेटकीपर पीटर नेविल और स्पिनर नाथन लियोन सहित सभी बल्लेबाजों को घरेलू शेफील्ड शील्ड के मैच खेलने को कहा गया है जिसके बाद अंतिम टेस्ट के लिए टीम घोषित होगी. तीन तेज गेंदबाजों को हालांकि इस आदेश से बाहर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें