29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हो सकती है वापसी ?

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बड़ी भूमिका की दावेदारी में चल रहे हैं, कुछ ऐसी ही बातें इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियंस द्वारा महेला जयवर्धने को अपना नया कोच नियुक्त करने के बाद चल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान में दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका […]

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बड़ी भूमिका की दावेदारी में चल रहे हैं, कुछ ऐसी ही बातें इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियंस द्वारा महेला जयवर्धने को अपना नया कोच नियुक्त करने के बाद चल रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान में दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसी ने उनके ढांचे में आमूलचूल बदलाव की बातें शुरू कर दीं. मुख्य चयनकर्ता रोडनी मार्श ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को अंतरिम चयनकर्ता नियुक्त किया गया जबकि ट्रेवर होन्स को मार्श की जगह चेयरमैन बना दिया गया. बल्कि पूर्व साथी डेमियन मार्टिन ने तो उन अटकलों को हवा दे दी कि पोंटिंग की विशेषज्ञता का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस खराब दौर में किया जा सकता है.
मार्टिन ने पोंटिंग के बारे में ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटरों में से एक अब आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का कोच नहीं है. क्या कोई बड़ी घोषणा होने वाली है. ” पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के साथ पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें टीम 2015 सत्र में चैम्पियन रही थी. पूर्व महान खिलाडियों के लिये टी20 फ्रेंचाइजी टीम की कोचिंग या मेंटर करना बहुत अच्छी कैरियर पसंद समझी जा रही है क्योंकि इसमें उन्हें कम समय में काफी वित्तीय लाभ मिल जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें