19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Indvseng 2nd Test : भारत जीत से आठ विकेट दूर, ENG 87/2 (59.2 Ovs)

*IND 455, 204 विशाखापटनम : भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्‍ट मैच का आज चौथा दिन समाप्‍त हो गया है. चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्‍लैंड की टीम दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिये हैं, लेकिन अब भी मेहमान टीम 318 रन से पिछड़ रही है. इंग्‍लैंड ने आज […]

*IND 455, 204

विशाखापटनम : भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्‍ट मैच का आज चौथा दिन समाप्‍त हो गया है. चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्‍लैंड की टीम दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिये हैं, लेकिन अब भी मेहमान टीम 318 रन से पिछड़ रही है.

इंग्‍लैंड ने आज अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बेहतर की और 75 रन तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया. कूक और हसीब हमीद ने शानदार शुरुआत की. लेकिन एक बार फिर से स्पिनरों ने अपना जादू चलाया और अश्विन ने दोनों की साझेदारी को तोड़ने का काम किया और हसीब हमीद को 25 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाने वाले कूक को 54 रन पर आउट किया.

विराट कोहली की 81 रन की जुझारु पारी के बाद अंतिम विकेट की 42 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 405 रन का लक्ष्य दिया. दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 98 रन से करने वाले भारत की दूसरी पारी कोहली के 81 रन के बावजूद लंच से पहले 63.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गयी. जयंत यादव (नाबाद 27) और मोहम्मद शमी (19) ने अंतिम विकेट के लिए 42 रन जोडकर भारत की कुल बढत 400 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने 33 जबकि लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 82 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए.

कोहली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 109 गेंद की अपनी पारी के दौरान चार चौके जड़े. वह हालांकि जब एक और शतक की ओर बढ रहे थे तब राशिद की गेंद पर बेन स्टोक्स ने स्लिप में एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका. पहली पारी में भी स्टोक्स ने स्लिप में कोहली का शानदार कैच पकड़ा था. कोहली के आउट होने तक हालांकि भारत की कुल बढत 350 रन के पार पहुंच गई थी. इससे पहले सुबह के सत्र में ब्राड ने इंग्लैंड को वापसी दिलाई. इस तेज गेंदबाज ने दायें पैर में चोट के बावजूद शानदार गेंदबाजी करते हुए कल के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (26) और रविचंद्रन अश्विन (07) को पवेलियन भेजा.

ब्राड की उछाल लेती गेंद रहाणे के ग्लव्स को चूमती हुई विकेटकीपर जानी बेयरस्टा के पास गई जिन्होंने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. अश्विन छह रन के निजी स्कोर पर डीआरएस की मदद से ब्राड की गेंद पर पगबाधा आउट होने से बचे लेकिन इसके अगले ओवर में बेयरस्टा को कैच दे बैठे.राशिद ने इसके बाद कोहली को स्टोक्स के हाथों कैच कराया और फिर रविंद्र जडेजा (14) और उमेश यादव (00) को भी पवेलियन भेजा.

शमी और जयंत ने अंतिम विकेट के लिए 58 गेंद में 42 रन जोडकर भारत की बढत को 400 रन के पार पहुंचाया। मोईन अली (नौ रन पर एक विकेट) ने शमी को स्टंप कराके भारत की पारी का अंत किया. शमी ने 19 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका मारा जबकि जयंत ने 59 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जडे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें