Ind vs Eng 2nd Test : फिरकी में फंसे अंग्रेज, भारत ने 246 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
विशाखापट्टनम् : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. आज भारत ने इंग्लैंड के आठ विकेट चटकाए. सबसे सफल गेंदबाजों […]
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कल 59 . 2 ओवर खेलते हुए दो विकेट पर 87 रन बनाये थे लेकिन आज सुबह 33 . 4 ओवर में पांच विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिये. लंच के बाद भारत को पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में 24 गेंद और 22 मिनट लगे. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने कुल 248 ( 167 और 81 रन ) रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी तो अश्विन ने 52 रन बनाने के अलावा 119 रन देकर कुल आठ विकेट लिये. अश्विन के अब 41 टेस्ट में 231 विकेट हो गये हैं और चार शतक तथा सात अर्धशतक समेत उन्होंने 1670 रन बना लिये हैं.
अश्विन 2016 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. उन्होंने अब तक 55 विकेट लेकर श्रीलंका के रंगाना हेराथ ( 54 विकेट ) को पीछे छोड दिया. युवा जयंत ने बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड ( पांच ) को पगबाधा किया और जेम्स एंडरसन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा. मोहम्मद शमी ने 30 रन देकर दो विकेट लिये. आखिरी विकेट गिरने के बाद कोहली ने प्रतीकस्वरुप गिल्ली उठाई और विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया.