अश्विन 2016 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
विशाखापत्तनम : अपनी स्पिन तिकड़ी की उम्दा गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आज 246 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली. जीत के लिये 405 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज पांचवें दिन लंच के बाद […]
विशाखापत्तनम : अपनी स्पिन तिकड़ी की उम्दा गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आज 246 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली. जीत के लिये 405 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज पांचवें दिन लंच के बाद 158 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ रनों के अंतर से भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
भारत की इस जीत में दुनिया के टॉप स्पिनर आर अश्विन की भूमिका अहम रही है. अश्विन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके. इस शानदार पारी के दम पर अश्विन 2016 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. अश्विन ने श्रीलंका के रंगना हेराथ को पछाड़ दिया है. हेराथ ने इस साल टेस्ट मैच में 54 विकेट लिये हैं. जबकि अश्विन अब तक 55 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच गये हैं.
अश्विन ने नौ मैचों की 17 पारियों में 55 विकेट लिये हैं, जबकि हेराथ 8 मैचों की 15 पारियों में 54 विकेट लिये हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. ब्रॉड ने 13 मैचों की 24 पारियों में 46 विकेट लिये हैं. चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स माइकल एंडरसन 10 मैचों की 18 पारियों में 41 विकेट लिये हैं. जबकि पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह हैं. शाह ने 8 मैचों की 16 पारियों में 40 विकेट लिये हैं.
इस रिकॉर्ड के अलावा अश्विन ने एक और कामयाबी दर्ज की है. टेस्ट में अश्विन ने अब तक 22 बार पांच विकेट ले लिये हैं और 6 बार 10 विकेट लिये हैं. 7 बार चार विकेट लिये हैं. अस साल 6 बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट लिये हैं.