दिन-रात के टेस्ट में पहली बार इस्तेमाल हुआ गुलाबी गेंद, स्टीफन कुक ने किया पहली बार सामना

एडिलेड : क्रिकेट के इतिहास में आज पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गुलाबी गेंद का प्रयोग किया गया और इसका सामना करने वाले पहले खिलाड़ी स्टीफन कुक बनें. मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने गुलाबी गेंद से मिल रही शुरुआती स्विंग और हरी पिच का फायदा उठाते हुए तीसरे और अंतिम दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 12:40 PM

एडिलेड : क्रिकेट के इतिहास में आज पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गुलाबी गेंद का प्रयोग किया गया और इसका सामना करने वाले पहले खिलाड़ी स्टीफन कुक बनें. मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने गुलाबी गेंद से मिल रही शुरुआती स्विंग और हरी पिच का फायदा उठाते हुए तीसरे और अंतिम दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन कर दिया.

आस्ट्रेलिया का क्लीनस्वीप करने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले 15 ओवर में आस्ट्रेलिया का दबदबा रहा जिसके बाद डु प्लेसिस (नाबाद 26) और सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक (नाबाद 40) ने चौथे विकेट के लिए 45 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को तीन विकेट पर 44 रन की मुश्किल स्थिति से उबारा.
आस्ट्रेलिया ने होबार्ट में पिछले टेस्ट में शिकस्त झेलने वाली टीम में पांच बदलाव किए जिसमें शीर्ष छह में तीन बल्लेबाजों को पदार्पण का मौका मिला. टास हारने के बाद स्टार्क और हेजलवुड की अनुभवी जोडी ने आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. स्टार्क ने कुक को तीसरे ओवर में ही पगबाधा कर दिया था और यह बल्लेबाज पवेलियन लौट रहा था लेकिन टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंदबाज ने नो बाल की है जिसके बाद उन्हें वापस बुला लिया गया.
स्टार्क ने डीन एल्गर (05) को तीसरी स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया जबकि टीम का स्कोर 12 रन था. हेजलवुड ने इसके बाद हाशिम अमला (05) को पहली स्लिप में मैट रेनशा के हाथों कैच कराया जबकि जेपी डुमिनी (05) भी उनकी गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच देकर पवेलियन लौटे.
आईसीसी द्वारा दूसरे टेस्ट में गेंद से छेडछाड के दोषी पाए गए डु प्लेसिस और कुक ने इसके बाद लंच तक आस्ट्रेलिया को सफलता से महरुम रखा.

Next Article

Exit mobile version