सचिन के गुरु ज्ञान के बाद कोहली बने बल्लेबाजी के उस्ताद
नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है. टेस्ट हो गया वनडे-टी-20, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कोहली बल्लेबाजी के उस्ताद हो गये हैं. टेस्ट में मौजूदा रैंकिंग में कोहली अब तक के सबसे अच्छे पोजिशन […]
नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है. टेस्ट हो गया वनडे-टी-20, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कोहली बल्लेबाजी के उस्ताद हो गये हैं. टेस्ट में मौजूदा रैंकिंग में कोहली अब तक के सबसे अच्छे पोजिशन पर पहुंच गये हैं. ताजा रैंकिंग में कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. टी-20 और वनडे में कोहली टॉप पर हैं. कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके बल्ले से रन नहीं अंगारे बरस रहे हैं.
कोहली का बल्ला टेस्ट में पिछले दो साल से खूब चल रहा है. इससे पहले कोहली को केवल वनडे और टी-20 का उस्ताद माना जाता था. लेकिन 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद उनकी टेस्ट बल्लेबाजी में अचानक बदलाव आया और नजारा सबके सामने है. दरअसल अचानक आये इस बदलाव के पीछे एक महान क्रिकेटर का हाथ रहा है. उस महान क्रिकेटर ने कोहली को गुरु ज्ञान दिया और भारतीय कप्तान टेस्ट में भी बल्लेबाजी के उस्ताद बन गये हैं.